हार्दिक के संन्यास का ऐलान करते ही ये खतरनाक ऑलराउंडर बनेगा दूसरा पांड्या, 10 गेंद में 41 विकेट लेकर मचाई तबाही
Published - 18 Jun 2023, 01:36 PM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया है. कई मौके पर वह टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 में शानदार कप्तानी भी कर चुके हैं. ऐसे में वह जल्द ही टीम इंडिया के नियामित कप्तान बन सकते हैं. हालांकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के संन्यास लेते ही एक खिलाड़ी तुरंत उनकी जगह पर टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है. ये खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में भौकाल काट चुका है.
Hardik Pandya की जगह लेगा ये खिलाड़ी
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे और टी-20 में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया में उन्हें नियामित कप्तान घोषित किया जा सकता है. हालांकि हार्दिक पांड्या के संन्यास के बाद बंगाल से घरेलू क्रिकेट में कोहरमा बरपा करने वाले घातक गेंदबाज़ आकाश दीप सिंह को हार्दिक पांड्या की जगह कप्तान बनाया जा सकता है. इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से घरेलू क्रिकेट में गदर मचाया है. ऐसे में हार्दिक पांड्या के संन्यास के बाद ये खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल सकता है.
Akash Deep मचा चुके हैं धमाल
आईपीएल में भी कर चुके हैं डेब्यू
गौरतलब है कि आकाश दीप सिंह ने साल 2022 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से डेब्यू किया था. हालांकि उन्होंने साल 2022 में केवल 5 मैच में अपना योगदान दिया था. जिसमें उन्होंने पांच विकेट को भी अपने नाम किया था. वहीं उन्होंने साल 2023 आरसीबी की ओर से केवल 2 मैच खेला और उन्हें केवल 1 ही विकेट नसीब हुआ.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स
Tagged:
Akash Deep team india indian cricket team hardik pandya