'मोहम्मद शमी ने एक बार फिर दिखाया कि टी20 क्रिकेट में वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं'

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammad Shami

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी. उनका ये रिएक्शन लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले पर आया है. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

शमी ने लखनऊ को किया चारों खाने चित

Aakash Chopra Aakash Chopra

गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आग उगलती गेंदों से कहर भरपाया. पहली गेंद से शमी खतरनाक नजर आ रहे थे. मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. शमी की तरफ से सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग देखने को मिली. जिस पर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का बड़ा रिएक्शन सामने आया. आकाश चोपड़ा ने कहा कि,

"मोहम्मद शमी ने एक बार फिर दिखाया कि टी20 क्रिकेट में वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. उनकी पहली गेंद को तो खेलना नामुमकिन था. वो एक ऐसी गेंद थी जिसे आप ना तो छोड़ सकते थे और ना ही खेल सकते थे. इस पर बल्ले का किनारा लगना ही था.

इसके बाद क्विंटन डी कॉक को उन्होंने राउंड द स्टंप जाकर गेंद डाली.वरुण एरोन ने बाउंसर पर एविन लुईस को आउट किया. इसके बाद थोड़ी साझेदारी जरूर हुई लेकिन शमी ने फिर विकेट चटका दिया. शमी काफी घातक गेंदबाजी कर रहे थे".

मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में दिखी धार

Mohammad Shami

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में पहली बार हिस्सा लेने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी कराई और जीत दिलाई. वहीं बॉलिंग में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जलवा दिखाया.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली गेंद पर राहुल को विकेट लेकर चलता किया. उनके इस विकेट बाद स्टेडियम में सन्नाटा सा छा गया था. शमी यहीं नहीं रूके, उन्होंने तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (7) और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर मनीष पांडे (6) रन पर अपना शिकार बनाया. उनकी इस गेंदबाजी से लखनऊ की टीम पूरी तरह बिखरती हुई नजर आईं.

Mohammed Shami aakash chopra LSG vs GT 2022 LSG vs GT IPL 2022