भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी पर निशाना साधा है. विराट कोहली खराब फॉर्म से उबरने का नाम ही नहीं ले रहे है. उनके बल्ले ने रन बनाना बिल्कुल बंद कर दिया है. वह इस सीजन में 9 मैचों में 16 की औसत से महज 128 रन बना पाए हैं. वहीं उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर चारों ओर उनकी आलोचना हो रही है, जो विराट कोहली के लिए मुसीबत खड़ी करते हुए नजर आ रही है.
Akash Chopra ने विराट की फॉर्म पर साधा निशाना
दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई उन्हें पुराने रंग में लौटते हुए देखना चाहता हैं. क्योंकि मैदान पर विराट कोहली चौके छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन वह IPL 2022 के 15वें सीजन में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. 9 मैच खेलने के बाद भी वह एक हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं. इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
'विराट कोहली इस समय डरावना सपना जी रहे हैं, कुछ लोगों के लिए डरावने सपने खत्म हो जाते हैं, बुरा समय खत्म हो जाता है, यह डरावना सपना वह लाखों लोगों के सामने जी रहे हैं. विराट कोहली होना इस समय बहुत मुश्किल है, यहां बात खत्म हो जाती है. विराट ने इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी से बहुत निराश किया है.'
कैसे पार पाएंगे मुश्किल समय से...
हर किसी खिलाड़ी अपने जीवन में खराब फॉर्म से रूबरू होता है. जिस तरह विराट कोहली इस समय पूरी तरह से जूझ रहे हैं. कोहली 2-3 सालों से बड़ी पारी खेलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, वह अपने प्लान में सफल नहीं हो पा रहे हैं. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने उनकी तकनीक पर बात करते हुए कहा,
'मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके बैट में सिर्फ किनारे हैं, उन्होंने कुछ बाउंड्री लगाई हैं, वह हर एक चीज ट्राइ कर रहे हैं, वह गेंद पर तेजी से प्रहार कर रहे हैं, वह क्रीज पर अपना समय ले रहे हैं. लेकिन, कुछ भी उनके लिए काम नहीं कर रहा है. दो बार वह गोल्डन डक पर आउट हुए. वह इस सीजन में छह बार पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हो चुके हैं.'