Sanja Bangar reaction on Virat kohli
Sanja Bangar reaction on Virat kohli

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य कोच संजय बांगड़ (Sanja Bangar) ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. विराट कोहली IPL 2022 में रन नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. आईपीएल का 39वां मुकाबला RCB vs RR के बीच खेला गया. जिसमें वह केवल 9 रन पर ही आउट हो गए. वहीं उनकी खराब बल्लेबाजी पर RCB के मुख्य कोच संजय बांगड़ (Sanja Bangar) की बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sanja Bangar ने विराट फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी

Sanjay Bangar on Virat Kohli

फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. क्योंकि कोहली का आईपीएल लगातार फ्लॉप जा रहा है. जिसे लेकर लोगों में उनके खिलाफ गुस्सा है. कोहली 9 मैच खेले हैं और सीजन में 16 के औसत से कुल 128 रन ही बना पाए हैं. उनके इन आकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी बल्लेबाजी का ग्राफ लगातार गिरता चला जा रहा है. वही इस मामले पर RCB के मुख्य कोच संजय बांगड़ (Sanja Bangar) ने प्रेस वार्ता में कहा,

‘विराट ने अपनी अभ्यास शैली में कोई बदलाव करने के बारे में नहीं सोचा है. वह जिस तरह से तैयारी करते हैं, हमेशा खुद को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रखते हैं. यही उनकी खासियत है. यही कारण है कि वह कठिन परिस्थितियों से उबर सकते हैं और उनका रवैया काबिले तारीफ है. हां, उनका स्कोर कम था लेकिन वह मानसिक रूप से इतने मजबूत है कि वह बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे.’

‘विराट कोहली एक महान क्रिकेटर है’

Virat Kohli opening today for RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की अधिकारी जानते हैं कि विराट कोहली का टीम में बने रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. आईपीएल में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर नहीं निकाला जा सकता. इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन भी विराट कोहली की वकालत कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जिस दौर से विराट कोहली गुजर रहे हैं. उस बुरे दौर से हर किसी खिलाड़ी को गुजरना पड़ता हैं. वहीं इसी सिलसिले में RCB के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा,

‘वह एक महान क्रिकेटर है. उन्होंने पहले भी कई बार ऐसे उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है. मैंने उन्हें करीब से देखा है. उनके पास जोश है और वह पिछले कुछ मैचों में कम स्कोर के बाद इससे उबर जाएंगे. आने वाले अहम खेलों में वह हमें जीतने में मदद करेंगे.’ 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...