"चिंता मत करो...", ऑक्शन के दौरान फैन ने आकाश अंबानी से बोला - रोहित को वापस लाओ, तो मिला मजेदार जवाब

Published - 19 Dec 2023, 04:32 PM

"चिंता मत करो...", ऑक्शन के दौरान फैन ने आकाश अंबानी से बोला - Rohit Sharma को वापस लाओ, तो मिला मजे...

टीम इंडिया के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट मैदान से दूर होने के बावजूद सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों से उनकी जमकर चर्चा हो रही है। आईपीएल 2024 से पहले आकाश अंबानी और नीता अंबानी की स्वामित्व वाली मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से बर्खास्त कर हार्दिक पंड्या को यह जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद से ही हिटमैन (Rohit Sharma) को वापिस से कप्तान बनाने की मांग उठ रही है। वहीं, अब आकाश अंबानी ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी और बयान दिया है।

Rohit Sharma के समर्थकों को आकाश अंबानी ने दिया मजेदार जवाब

Rohit Sharma

19 दिसंबर को दुबई के कोका कोला एरिना में इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण के ऑक्शन का आयोजन किया गया, जोकि काफी दिलचस्प रहा। इस साल खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बौछार हुई। वहीं, आईपीएल 2024 ऑक्शन के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के फैंस काफी निराश नजर आए।

इसी बीच एक फैन ने मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी से एक ऐसे मांग की, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। दरअसल, फैन ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वापिस लेकर आओ। इसका जवाब देते हुए आकाश अंबानी ने बोला कि रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में टीम के लिए बल्लेबाजी करेंगे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इस मामले के बारे में जानकारी दी। वहीं, अब फैंस आकाश अंबानी के इस जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को अपनी टीम के साथ जोड़ा था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने खबर दी कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया है। हालांकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और उन्होंने हार्दिक पंड्या समेत मुंबई इंडियंस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma Mumbai Indians Aakash Ambani
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर