अजीत अगरकर ने सेलेक्टर बनते ही दिखाई तानाशाही, 25 से 30 की उम्र वाले ये इन 8 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का सुनाया फरमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ajit Agarkar ने सेलेक्टर बनते ही दिखाई तानाशाही, 25 से 30 की उम्र वाले ये इन 8 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद करने का सुनाया फरमान

Ajit Agarkar : घरेलू और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलता है. वहीं कुछ खिलाड़ी अपना शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लेते हैं तो कई खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होने के बाद अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं उन 8 खिलाड़ियों के बारे में जिनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है.

इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला लेकिन ये कुछ खासा कमाल नहीं कर सके. ऐसे में बीसीसीआई के नए चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन खिलाड़ियों अब मौका नहीं दे सकते हैं. इस लिस्ट में 3 बल्लेबाज, 3 गेंदबाज़ औऱ 2 ऑलराउंडर का नाम शामिल है.

इन तीन बल्लेबाज़ों के लिए बंद हो सकते हैं दरवाज़े

Venkatesh iyer

इन तीन बल्लेबाज़ों की लिस्ट में वेंकटेश अय्यर, हनुमा विहारी और केएस भरत का नाम आता है. दरअसल  इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिला लेकिन ये खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में अजीत अगरकर इन खिलाड़ियो के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े बंद कर सकते हैं. वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच में 24 रन बनाए हैं. वहीं 9 टी-20 में केवल 135 रन बनाए हैं. इसके अलावा हनुमा विहारी ने 16 टेस्ट मैच में 33.56 की औसत के साथ 839 रन बनाए हैं. वहीं केएस भरत ने 5 टेस्ट मैच में 129 रन बनाए हैं.

इन 3 तेज़ गेंदबाज़ों के लिए भी बढ़ी मुश्किलें

Kuldeep Sen

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन 3 गेंदबाज़ों को भी मौका नहीं दे सकते हैं. इन 3 गेंदबाज़ो में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप सेन और संदीप शर्मा का नाम शामिल है. हालांकि इन तेज़ गेंदबाज़ों को भी टीम इंडिया के लिए मौका दिया गया था ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों ने भी निराशजनक प्रदर्शन किया है.  वरुण चक्रवर्ती ने 6 मैच ने टीम इंडिया के लिए 6 मैच में केवल 2 विकेट को अपने नाम किया है.

इसके अलावा कुलदीप सेन का नाम आता है जिन्हें भारत के लिए एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 1 विकेट को अपने नाम किया था. इसके अलावा संदीप शर्मा ने भी टीम इंडिया के लिए कुछ खासा कमाल नहीं किया. उन्होंने 2 टीम टी-20 मैच में 1 विकेट को अपने नाम किया है.

2 ऑलराउंडर का नाम है शामिल

Krunal Pandya

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के चीफ सिलेक्टर बनने के बाद इन दो ऑलराउंडर के लिए भी टीम इंडिया में चयन होना मुश्किल लग रहा है. इसमें क्रुणाल पांड्या और शिवम दुबे का नाम शामिल है. क्रुणाल पांड्या ने 5 वनडे मैच में केवल 2 विकेट लिए हैं, जबकि 130 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 के 19 मैच में उन्होंने 15 विकेट जबकि 124 रन बनाए हैं. इसके अलावा शिवम दुबे ने 1 वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 के 13 मैच में उन्होंने 105 रन बनाते हुए 5 विकेट झटके हैं.

यह भी पढ़ेंं: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Ajit Agarkar bcci