Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. टीम के घोषणा के बाद उन खिलाड़ियों को निराशा हुई है जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और टीम में चयन की उम्मीद लगाए थे. वहीं इस घोषणा के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने एक स्पष्ट संदेश भी दे दिया है.
30 से 36 साल के 7 खिलाड़ियों को मौका नहीं
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा घोषित टीम इंडिया में उन 7 खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर हैं और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसकी वजह इन खिलाड़ियों की उम्र बताई जा रही है. खबरों के मुताबिक 30 से 36 साल के बीच के 7 खिलाड़ियों को बीसीसीआई अब शायद कभी मौका न दे.
ये हैं वो 7 खिलाड़ी
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के द्वारा 30 से 36 साल की उम्र के जिन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है वे हैं हनुमा विहारी (30 साल), मयंक अग्रवाल (32 साल), चेतेश्वर पुजारा (36 साल), उमेश यादव (36 साल), ईशांत शर्मा (35 साल), अजिंक्य रहाणे (35 साल) , जयंत यादव (34 साल).
अजीत अगरकर ने तोड़ी इन दो खिलाड़ियों की उम्मीद
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मध्यक्रम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में कमजोर दिखी है. मध्यक्रम में पिछली 4 पारियों में सिर्फ गिल का एक शतक आया है जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़ दूसरे गेंदबाज प्रभावी नहीं रहे हैं.
ऐसे में रणजी ट्रॉफी 2024 में 6 मैचों में 648 रन बना चुके चेतेश्वर पुजारा और 4 मैच में 19 विकेट लेने वाले उमेश यादव को टीम में वापसी की उम्मीद थी लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इन खिलाड़ियों की उम्मीद तोड़ दी है. इन दोनों ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के रुप में खेला था.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका