ओलंपिक 2028 में नहीं खेल पाएंगे टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी, अकेले भारत को गोल्ड मेडल जिताने का रखते हैं दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajit Agarkar will not give a chance to these 5 players in olympics 2028

Olympics 2028: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने क्रिकेट को ओलंपिक में खेले जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। साल 2028 में लॉस एंजिलिस में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की प्रतिस्पर्धा भी होगी। 128 सालों के बाद क्रिकेट को ओलंपिक्स में खेले जाने की मंजूरी दी गई है।

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब ओलंपिक (Olympics 2028) में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जलवा दिखाई देगा। इसमें कई देश शिरकत करने वाले हैं। टीम इंडिया भी ओलंपिक में शामिल होगी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा, क्योंकि वह पहली बार इसमें प्रदर्शन करने वाले हैं। लेकिन ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) का आयोजन पांच साल के बाद होगा।

इसलिए इसमें भारतीय टीम एक नए रूप में नजर आ सकती है। मौजूदा टीम के कई स्‍टार खिलाड़ी इससे नदारद होंगे। वहीं, पुरुष भारतीय टीम के बहुत से धुरंधर भी ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि टीम इंडिया के कौन-से पांच खिलाड़ी ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में नहीं खेल पाएंगे ?

Olympics 2028 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे ये 5 खिलाड़ी

रोहित शर्मा

Olympics 2028

दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं। साल 2022 की शुरुआत में उन्हें कप्तान का पद सौंपा गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को रोहित शर्मा ने बखूबी संभाला और टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया।

भले ही भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की ट्रॉफी नहीं जीत सका, लेकिन एशिया कप 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखा टीम को चैंपियन बनाया। खुद रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बतौर बल्लेबाज लाजवाब रहा। इसके बावजूद उनका साल 2028 में ओलंपिक (Olympics 2028) खेल पाना मुश्किल है। रोहित शर्मा 36 के हो चुके हैं और संभावना है कि आने वाले कुछ सालों में टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

विराट कोहली

Virat Kohli (9)

क्रिकेट की दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाज विराट कोहली का नाम भी इस फेहरिस्त में शुमार है। किंग कोहली ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी की मदद से उन्होंने खूब नाम और लाखों फैंस कमाए हैं। इस समय विराट कोहली टीम इंडिया का मुख्य अंग है। उनकी मौजूदगी की वजह से टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलती है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी कोहली का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली अभी भी अपनी तूफ़ानी से पारी टीम इंडिया को मैच जिताने का दमखम रखते हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के चलते उनका करियर खत्म होता नजर आ रहा है। दरअसल, विराट कोहली अगले महीने 35 साल के हो जाएंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह साल 2028 से पहले ही रिटायरमेंट ले लेंगे। इसलिए, वह ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) भी नहीं खेल पाएंगे।

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin (3)

दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को पिछले कई समय से बड़े टूर्नामेंट्स में भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज में उन्हें मौका मिल रहा है। दरअसल, सितंबर मीन खेले गए एशिया कप 2023 का रविचंद्रन अश्विन हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया में भी शामिल किया गया था।

लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए। मगर इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं जगह दी गई। उन्हें मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए देखा गया। ऐसे में कहा जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट प्रेमी रविचंद्रन अश्विन को ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे।

रवींद्र जडेजा

Ravindra jadeja (1)

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दुनिया के खूंखार ऑलराउंडर्स में से एक है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, वह सभी विभागों में कमाल के हैं। इतना ही नहीं, फील्डिंग में भी रवींद्र जडेजा का कोई मुकाबला नहीं। अपने इस 3-D प्रदर्शन के बूते वह टीम को काफी मजबूती देते हैं। पिछले साल रवींद्र जडेजा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा नहीं बन सके थे।

उस समय भारतीय टीम को उनकी काफी कमी खली थी। हालांकि, साल 2023 में उन्होंने धमाकेदार वापसी की और विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रवींद्र जडेजा का लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन रवींद्र जडेजा 34 वर्ष के हो चुके हैं और वह लॉस एंजेलिस ओलंपिक (Olympics 2028) तक वे क्रिकेट को अलविदा कह चुके होंगे। साल 2028 तक वह लगभग 39 साल तक हो जाएंगे।

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami (6)

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी उम्र अभी 33 वर्ष है, लेकिन ओलंपिक 2028 (Olympics 2028) तक वह 39 साल के हो जाएंगे। इस उम्र तक उनका भारत के लिए खेल पाना काफी मुश्किल है। इसलिए संभावना है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले ले। मौजूदा समय में मोहम्मद शमी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्हें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

उन्हें अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है। उनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा मोहम्मद शमी एशिया कप 2023 में भी ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के दो ही मैच खेले थे। लिहाजा, लंबे समय तक अनदेखा किए जाने के बाद मोहम्मद शमी के पास संन्यास लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

Virat Kohli team india Rohit Sharma Mohammed Shami Ajit Agarkar olympics 2028