जिसे टीम इंडिया का कप्तान बनाने जा रहे थे अजीत अगरकर, उसका IPL 2025 में हुआ बुरा हाल, 1 मैच जीतने को भी पड़े लाले
By Rubin Ahmad
Published - 07 Apr 2025, 11:25 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अधिकांश भारतीय खिलाड़ी कप्तानी का मोर्चा संभाले हुए हैं. लेकिन, 18वें सीजन के दौरान एक खिलाड़ी की पोल खुल गई है. जिसे टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का भावी कप्तान माना जा रहा था. अच्छा हुआ कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उस खिलाड़ी को कप्तान ना बनाया. नहीं तो टीम इंडिया जीत के लिए तरस जाती है. क्योंकि, उस खिलाड़ी की कप्तानी में आईपीएल टीम जीत के लिए राह तक रही रही है. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
IPL 2025: इस भारतीय की कप्तानी में जीत के लिए तरसी ये फ्रेंचाइजी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/LTtpxabJgV5FtlolxYfd.jpg)
दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में काफी प्रभावित किया. उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने शानदाप प्रदर्शन किया है. डीसी 3 में से 3 मैच जीतकर टॉप पर चल रही है. जबकि मुंबई इंडियंस की टीम अनुभवी कप्तान और आईपीएल विजेता हार्दिक पांड्या की कप्तामी में जीत के लिए बुरी तरह से तरस गई है. 18वें सीजन में मुंबई की टीम ने अभी 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें सिर्फ 1 ही जीत मिली. जबकि 3 मुकाबलों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.
पिछले साल हार्दिक पांड्या ने MI की डूबो थी नैय्या
साल 2024 में मुंबई इंडियंस सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर गुजरात से ट्रेड किए हार्दिक पांड्या को अचानक कैप्टेंसी सौंप दी. जिसके बाद टीम को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा जलील और रूसवा होना पड़ा था. हांर्दिक की कप्तानी ने मुंबई इंडियंस ने कुल 14 मुकाबले खेले. जिसमें सिर्फ 4 जीत मिली और 10 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा और इस खराब प्रदर्शन के साथ एमआई की टीम अंक तालिका में 10वें पायदान पर रही,
अजीत अगरकर बनाने जा रहे थे टी20 प्रारूप में परमानेंट कप्तान !
रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद कप्तानी संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद टी20 मे पार्ट टाइम कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान की रेस में सबसे आगे चल रहा था. लेकिन, उन्हें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर का मत नहीं मिला. जिसकी वजह से सूर्याकुमार को कप्तान नियुक्त किया गया नहीं तो अजीत अगरकर टी20 में हार्दिक पांड्या को ही परमानेंट कप्तान बनाने के बारे प्लान कर चुके थे.
Tagged:
IPL 2025 hardik pandya Mumbai Indians Ajit Agarkar