अर्शदीप सिंह की मेहनत लाई रंग, इंग्लैंड दौरे पर मौका देने को मजबूर हुए अजीत अगरकर, इस टेस्ट मैच में कर सकते हैं डेब्यू
Published - 24 May 2025, 04:28 PM | Updated - 24 May 2025, 04:35 PM

Arshdeep Singh का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान चुना गया है. जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सफेद जर्सी में भारत के लिए खेलने का सपना देख रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भी स्क्वाड में चुना गया है. उनका इस दौरे पर डेब्यू हो सकता है. हालांकि उन्हें किस टेस्ट मैच में आजमाया जाएगा इसकी जानकारी तो नहीं है लेकिन संभावना है दूसरे या तीसरे टेस्ट में मैनेजमेंट उनका डेब्यू करा सकता है।
यह भी पढ़ें: 7 साल के लंबे इंतजार के बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में हुई वापसी
मोहम्मद शमी की Arshdeep Singh पूरी कर सकते हैं कमी
इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और, प्रसिद्ध कृष्णा को स्क्वाड में शामिल किया है. जबकि मोहम्मद शमी को सीरीज से बाहर रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने के शमी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में लंबे स्पैल करने के लिए सक्षम नहीं है.
जिसकी वजह से अर्शदीप सिंह को चुना गया है. गिल कप्तानी में अपने आप को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. अगर, अर्शदीप इंग्लैंड में अपनी स्विंग और रफ्तार से किफायती साबित होते हैं तो भविष्य में उनके लिए इस प्रारूप में टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.
काउंटी क्रिकेट में Arshdeep Singh ने किया था प्रभावित
इंग्लैंड में टेस्ट प्रारूर में काउंटी क्रिकेट खेली जाती है. जिसमें विश्व भर के युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप साबित करने का सुनहरा मौका होता है. वहीं अर्शदीप सिंह ने साल 2023 में केंट की ओर से डेब्यू किया था. उन्होंने बता दिया कि लाल बॉल क्रिकेट में में अपने जलवा दिखा सकते हैं.
बता दें कि काउंटी क्रिकेट में र्शदीप सिंह ने केंट के लिए 5 मैचों में 161.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए थे. ऐसे में अगले महीने अपने उस अनुभव का फायदा उठाते हुए टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतवा सकते हैं.
टीम इंडिया का स्क्वाड : शुभनन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
Tagged:
Arshdeep Singh Ajit Agarkar bcci india tour of england indian cricket team ENG vs IND ENG vs IND 2025