पर्थ टेस्ट के 1 घंटे में अजीत अगरकर ने लिया फैसला, इन 2 बल्लेबाजों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया करेंगे रवाना

भारतीय टीम के पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर सिमटने के बाद अजती अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम में बदलाव करने का फैसला किया है। खराब बल्लेबाजी को देखते हुए उन्होंने 2 बल्लेबाजों को भारत से ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया है....

author-image
CAH Cricket
New Update
Ajit Agarkar

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। खबरों की मानें तो भारतीय टीम के पहली पारी में 150 रनों के स्कोर पर सिमटने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम में बदलाव करने का फैसला किया है। खराब बल्लेबाजी को देखते हुए 2 बल्लेबाजों को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजा जाने का फैसला किया है….

यह भी पढ़िए- "कहां जा रहा है", नेथन लायन ने ऋषभ पंत से सरेआम की बदतमीजी, VIDEO वायरल होने से मचा बवाल

150 रनों पर सिमटी भारतीय पारी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे पहले मुकाबले में टीम इंडिया की परेशान एक बार फिर से जगजाहिर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया और पूरी टीम 150 रनों के स्कोर पर सिमट गई। भारत की तरफ से युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली तो वहीं पंत ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। इसी के चलते अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) टीम में बदलाव करते नजर आ सकते हैं। 

टीम इंडिया में होगा बदलाव?

Ajit Agarkar

खबरों की मानें तो पर्थ टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल कर सकते हैं। अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होते हैं तो भारतीय बल्लेबाजी को काफी मजबूती मिलेगी। श्रेयस अय्यर का हालिया फॉर्म बेहद ही शानदार रहा है और रणजी में उन्होंने लगातार शानदार पारियां खेली हैं। यहां तक कि हाल ही में उन्होंने दोहरा शतक भी ठोका था।

पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने पिछले 2 दौरों पर जीत हासिल की है उसमें पुजारा ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी में सबसे अहम योगदान निभाया है। ऑस्ट्रेलिया में पुजारा ने 21 पारियों में 993 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 47.28 का रहा है। ऐसे में अगर उनको टीम इंडिया में शामिल कर लिया जाता है तो भारत के लिए बचे हुए 4 मैचों में बल्लेबाजी को राहत मिलेगी। आपको बता दें फिलहाल पुजारा कमेंट्री के जरिए इस सीरीज में जुड़े हुए हैं। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी में जाकर रोहित शर्मा ने मचाया कोहराम, 309 रन की ऐतिहासिक पारी खेल रचा नया इतिहास

Ajit Agarkar shreyas iyer team india ind vs aus cheteshwar puajra