इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर अजीत अगरकर ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ कटवा देंगे नाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इन 3 खिलाड़ियों को मौका देकर Ajit Agarkar ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ कटवा देंगे नाक

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने 12 जनवरी की शाम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा कर दी. टीम में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. हर बार की तरह इस बार भी अगरकर ने अपने चयन से फैंस और विशेषज्ञों को चौंकाया है. उन्होंने 3 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनका प्रदर्शन हाल के कुछ टेस्ट मैचों में बेहद साधारण रहा है.

शुभमन गिल

Shubman Gill (10) Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) काफी कम समय में भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके हैं. लेकिन इस खिलाड़ी के लिए पिछले कुछ महीने बतौर बल्लेबाज अच्छे नहीं गुजरे हैं. खासकर टेस्ट मैचों में वे बिल्कुल ही साधारण रहे हैं. शुभमन ने पिछली 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. उनका स्कोर 13, 18, 6, 10, 29, 26, 2, 36, 10 रहा है.

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद शुभमन को मौका अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का एक गलत फैसला है. उनकी जगह उन्हें घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन को मौका देना चाहिए था. ईश्वरन ने 89 प्रथम श्रेणी मैचों में 47.03 की औसत से 22 शतक लगाते हुए 6585 रन बनाए हैं. वे लंबे समय से टीम इंडिया की तरफ से खेलने के इंतजार में हैं.

केएस भरत

KS Bharat KS Bharat

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) द्वारा बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का चयन भी काफी हैरानी भरा है. केएस भरत को पिछले साल बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन सभी 4 टेस्ट में वे फ्लॉप रहे थे. इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वे फ्लॉप रहे. इसी वजह से वेस्टइंडीज दौरे पर उनकी जगह ईशान किशन को मौका देने के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उन्हें ड्रॉप किया गया था.

ईशान ने जब नाम वापस लिया तब वे टीम से जुड़े जरुर लेकिन प्लेइंग XI से बाहर रहे. अब फिर से उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए मौका दिया गया है. 5 टेस्ट में 18.43 की औसत से महज 129 रन बनाने वाले भरत की जगह मैनेजमेंट को संजू सैमसन को मौका देना चाहिए था. जिन्होंने अपने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था. सैमसन लंबे समय से टेस्ट डेब्यू के इंतजार में हैं और  59 प्रथम श्रेणी मैचों में 10 शतक लगाते हुए 3481 रन बना चुके हैं.

आवेश खान

Avesh Khan Avesh Khan

प्रसिद्ध कष्णा के इंजर्ड होने के बाद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम इंडिया में इंग्लैंड सीरीज के लिए आवेश खान (Avesh Khan) को शामिल किया है. आवेश ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. आवेश के पास गति है लेकिन भारतीय पिचों पर गति से ज्यादा स्विंग और अनुभव वाले तेज गेंदबाजों की जरुरत है जो विकेट दिला सके.

भारत के पास भुवनेश्वर कुमार हैं जो लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर हैं. हाल ही में रणजी में बंगाल के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट लेकर अपना फॉर्म भी दिखाया था. वे इंग्लैंड सीरीज के लिए आवेश से बेहतर विकल्प थे. लगभग 6 साल पहले अपना आखिरी  टेस्ट खेलने वाले भुवी ने 21 टेस्ट में 63 विकेट लिए हैं साथ ही वे निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं और 3 अर्धशतक लगाते हुए 552 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- संन्यास की उम्र में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली जगह 

ये भी पढ़ें- IND vs AFG सीरीज के बीच 37 साल के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, संन्यास की उम्र में अचानक हुई टीम में एंट्री

team india Ajit Agarkar Ind vs Eng shubman gill avesh khan KS Bharat