इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देकर अजीत अगरकर ने अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, किसी भी हाल में नहीं जीतेंगे ट्रॉफी

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका आईपीएल 2024 में अच्छा नहीं रहा है. इसके बावजूद टीम में जगह बनाने में वे कामयाब रहे हैं. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का इन 3 खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में जगह देना टीम इंडिया के लिए भारी पड़ सकता है. आईए जानते हैं इन 3 खिलाड़ियों के बारे में…

हार्दिक पांड्या

  • अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)  ने टी 20 विश्व कप 2024 की टीम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बतौर उप कप्तान चुना है.
  • वे एक टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे लेकिन आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से बेहद निराशाजनक रहा है.
  • हार्दिक ने सीजन के 10 मैचों में 21.89 की साधारण औसत से 197 रन बनाए हैं. वहीं 11 की इकोनॉमी से रन देते हुए उन्हें मात्र 6 विकेट मिले हैं.
  • इस साधारण प्रदर्शन के बावजूद हार्दिक को टीम में लिया जाना मुश्किल खड़ी कर सकता है.

ये भी पढ़ें- दीपक चाहर के खिलाफ इस वजह से ट्रोलर्स ने खोला मोर्चा, तो सपोर्ट में उतरी बहन मालती, फैंस को सुनाई जमकर खरी-खोटी

मोहम्मद सिराज

  • मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का आईपीएल 2024 बेहद निराशाजनक रहा है. आरसीबी के स्ट्राइक गेंदबाज होने के बावजूद वे न ही रन रोकन में सफल हुए हैं और न ही विकेट लेने में सफल रहे हैं.
  • उनकी असफलता की वजह से ही आरसीबी इस सीजन में फ्लॉप साबित हुई है. बावजूद इसके सिराज को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव के कारण अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)  ने विश्व कप टीम में शामिल किया है.
  • कहीं ऐसा न हो कि आरसीबी वाला हाल भारतीय टीम का हो जाए. बता दें कि सिराज ने इस सीजन के 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं और 9.50 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.

रवींद्र जडेजा

  • रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती दुनिया के श्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है लेकिन उनकी श्रेष्ठता टेस्ट क्रिकेट में है.
  • वनडे और टी 20 में वे पिछले कुछ साल से उतने प्रभावी नहीं रहे हैं जितना उन्हें रेट किया जाता है. आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो 10 मैचों में मात्र 159 रन बनाने वाले जडेजा ने 5 विकेट झटके हैं.
  • ये प्रदर्शन कहीं से भी उन्हें विश्व कप के लायक नहीं बनाता. यहां भी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)  से चूक हुई है. जडेजा की जगह वे वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा ऑलराउंडर को मौका दे सकते थे.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नजरअंदाज किये गए भारतीय खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI, केएल राहुल कप्तान, तो 9 साल बाद इस खिलाड़ी को मौका