दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए अजीत अगरकर ने किया फिसड्डी टीम का चयन, इन 6 खिलाड़ियों की करवाई वापसी
Published - 28 Aug 2025, 11:14 AM | Updated - 28 Aug 2025, 11:32 AM

South Africa Team: भारतीय टीम को इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। इस आगामी सीरीज की मेजबानी भारत करने वाला है। तीन मैचों की सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ 30 नवंबर से होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स वापसी का मौका दे सकते हैं। इन 6 खिलाड़ियों में कुछ ने आईपीएल में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। कौन हैं ये 6 खिलाड़ी? जानिए..
South Africa के खिलाफ शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर के बल्ले के रन नहीं निकलते हैं, तो वनडे में शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वो टीम इंडिया के लिए टी-20 में उप-कप्तानी कर चुके हैं।
South Africa वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी?
- भुवनेश्वर कुमार- भारतीय टीम के स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी साल 2022-22 में साउथ अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ ही मैच खेला था। जिसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे। जिसके बाद उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। भुवी ने भारतीय टीम के लिए अबतक 121 वनडे में 141 विकेट लिए हैं।
- वेंकटेश अय्यर- 30 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021-22 में वनडे टीम में आखिरी मौका मिला था। आईपीएल 2025 में वो केकेआर के उप-कप्तान थे। वहीं, उन्होंने 11 मैचों में 142 रन बनाए थे। खिलाड़ी को आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa Team) में अजीत अगरकर मौका दे सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो वनडे में 24 रन बनाए हैं।
- आवेश खान- 28 साल के गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को साल 2022-22 की दक्षिण अफ्रीका सीरीज में आखिरी बार वनडे टीम में मौका मिला था। वो टीम इंडिया के लिए 8 वनडे में 9 विकेट ले चुके हैं। आगामी सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है। आईपीएल 2025 में आवेश खान ने लखनऊ के लिए खेलते हुए 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे।
- उमरान मलिक- भारतीय टीम के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) साल 2023 में आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे। उन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का मौका नहीं था। लेकिन आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें टीम के लिए मौका मिल सकता है। उन्होंने 10 वनडे मैचों में 13 विकेट लिए हैं।
- कुलदीप यादव- चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने उतरे थे, जोकि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था। उन्होंने मुकाबले में दो विकेट भी लिए थे। कुलदीप ने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे मैचों मे 141 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे।
- टी नटराजन- गेंदबाज टी-नटराजन (T Natarajan) को भारतीय टीम के लिए साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद वो टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के साथ दो मैचों की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे, लेकिन उनके हाथ कोई भी विकेट नहीं लगा था। गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए दो मैचों में तीन विकेट लिए हैं।
South Africa के खिलाफ संभावित स्क्वाड-
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, आवेश खान, रवि बिश्नोई उमरान मलिक, वरुण चक्रवर्ती।
कब-कहां खेले जाएंगे South Africa के साथ वनडे मुकाबले-
डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका (South Africa Team)के खिलाफ भारतीय वनडे टीम का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। ये एक संभावना है कि इन पांचों खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स इस आगामी श्रृंखला में मौका दें, इसका दावा नहीं किया जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर