New Update
Ajit Agarkar: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की रेख-देख में कई खिलाड़िों को डेब्यू करने का मौका मिला. टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अगरकर की सिलेक्शन कमेटी की जमकर तारीफ भी कई गई. लेकिन, कई खिलाड़ियों को बाहर करने के आरोप भी लगे हैं. एक खिलाड़ी टीम इंडिया में खेलना डिजर्व करता है. लेकिन, चयनकर्ता उस टैलेंटेड प्लेयर के साथ अनदेखा कर रहे हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में..
Ajit Agarkar इस प्लेयर के साथ कर रहे हैं भेदभाव
- टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कमी ही मौके मिल पाते हैं. वह अधिकांश टीम इंडिया से अंदर-बाहर रहते हैं. उनकी भारतीय टीम कोई स्थायी जगह नहीं है.
- जिसकी वजह से कई बार बीसीसीआई को संजू के फैंस के गुस्सा का सामना करना पड़ा जाता है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इस युवा खिलाड़ी का करियर खराब करने के आरोप लगते रहते हैं.
- उन्होंने टीम इंडिया को छोड़िए संजू दिलीप ट्रॉफी में शामिल करने लायक नहीं समझा.
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिलेगी जगह
- संजू सैमसन (Sanju Samson) का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. उन्होंने साल 2015 में भारतीय टीम के लिए पहला मैच खेला था. लेकिन, 2024 तक आते-आते वह अपनी जगह टीम जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.
- इसके पीछे दो वजह मुख्य तौर पर देखने को मिलती है. जब संजू को मौका दिया जाता है तो परफॉर्म नहीं कर पाते हैं.
- हाल ही में बाग्लादेश के खिलाफ उन्हें टी20 में शामिल किया गया. जहां संजू 2 मैचों में अपना खाता भी नहीं खोल सकते.
- वहीं दूसरी वजह यह कि उन्हें कम ही मौके पर शामिल किया जाता है. 3 मैचों की सीरीज में एक मैच खिलाकर बाहर कर दिया जाता है
- जिसका बुरा प्रभाव उनके खेल पर पड़ता है. वहीं अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.
- जिसमें ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है जबकि संजू को बाहर किया जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा है करियर
- संजू सैमसन ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाया.
- वहीं 30 टी20 मैचों में खेलने का अवसर मिला. जिसमें 19.30 की खराब औसत से 444 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें: जिसकी रफ्तार देख कांपते हैं बल्लेबाज, उसी को सेलेक्टर्स कर रहे नजरअंदाज, सिराज-उमरान-अर्श भी इसके आगे भरते हैं पानी