जिसकी रफ्तार देख कांपते हैं बल्लेबाज, उसी को सेलेक्टर्स कर रहे नजरअंदाज, सिराज-उमरान-अर्श भी इसके आगे भरते हैं पानी
By Rubin Ahmad
Published - 18 Aug 2024, 09:11 AM

टीम इंडिया (Team India) विश्व भर में अपनी विशाल बैटिंग के लिए जानी जाती है. भारत में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं. लेकिन, तेज गेंदबाजों के लेकर टीम हमेशा मजाक का पात्र बनीं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम में 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की कमी रही है. मगर, समय के साथ-साथ भारतीय टीम में भी परिवर्तन देखने को मिला है.
पिछले कुछ सालो में उमरान मलिक जैसे युवा गेंदबाज मिले हैं जो 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के बॉलिंग करने का माद्दा रखते हैं. वहीं आईपीएल 2024 में एक ऐसा गेंदबाज मिला है जो 150 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से बॉलिंग करता है. मगर चयनकर्ता उस प्लेयर को टीम में शामिल करने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं है.
Team India को मिल सकता है दूसरा शोएब अख्तर!
- क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने बाले गेंदबाज का जिक्र किया जाता है तो उसमें टॉप पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर का नाम आता है.
- उनसे तेज गेंदबाजी करने वाला बॉलर अभी तक नहीं आया है. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) को अख्तर जैसे गेंदबाज मिल सकता है. वह खिलाड़ी कोई ओर नहीं बल्कि मयंक यादव है. घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं. IPL 2024 में LSG का हिस्सा बने.
- इस दौरान मयंक ने आईपीएल 2024 में RCB के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और सबसे हैरत में डाल दिया. जिसके बाद माना जाने लगा कि भारतीय खिलाड़ी शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं.
मयंक को चयनकर्ता नहीं दे रहे डेब्यू का मौका
- टीम इंडिया (Team India) के पास जसप्रीत बुमराह जैसे घातक गेंदबाज है. टीम मैनेजमेंट की कोशिश है कि उनके रहते हुए कुछ ऐसे गेंदबाजों को मार्गदर्शन दिया जाए जो भविष्य के लिए तैयार हो चुके हैं.
- युवा गेंदबाजों बुमराह के साथ खेलने पर काफी कुछ सीखने को मिल सकता है. लेकिन, चयनकर्ता वहीं सिराज, अर्शदीप के साथ ही बने हुए हैं.
- मयंक यादव जैसे खिलाड़ी भारत के लिए डेब्यू करने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है.
- हाल ही में जब जय शाह से अस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अभी वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होने वाले हैं. लेकिन आगे भविष्य के लिए हम उन पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं.
श्रीलका और जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं हुआ सिलेक्शन
- माना जा रहा था कि मयंक को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उनका सिलेक्शन हो सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ.
- इन दोनों दौरे पर भी भारतीय खिलाड़ी डेब्यू करने का सपना अधूरा रह गया.
- क्या ऐसे में मयंक यादव आईपीएल के ही गेंदबाज बनकर रह जाएंगे. इस पर अभी तोड़ा संशय बना हुआ है.