अजीत अगरकर की साजिश का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जितवाने के बावजूद अफ्रीका दौरे से हुआ बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajit Agarkar की साजिश का शिकार हुआ ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जितवाने के बावजूद अफ्रीका दौरे से हुआ बाहर

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 30 नवंबर की शाम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की घोषणा कर दी. एक ही साथ 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है. दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है लेकिन एक ऐसा नाम इस दौरे पर जा रही टीम में शामिल नहीं है जिसे अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को जरुर मौका देना चाहिए था.

Ajit Agarkar ने इस दिग्गज को टीम से निकाला

Ajit Agarkar Ajit Agarkar

टीम की घोषणा के पूर्व माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को जरुर मौका दिया जाएगा. वे सिर्फ टेस्ट ही खेलते हैं लेकिन अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने रहाणे को टीम से ड्रॉप कर दिया है और श्रेयस अय्यर तथा केएल राहुल की वापसी कराई है. ये फैसला काफी हैरानी भरा है क्योंकि रहाणे टीम इंडिया  के एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका विदेशी पिचों पर अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसके बावजूद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया.

17 महीने बाद की थी वापसी

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए साउथ अफ्रीका दौरा हमेशा निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम जब जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी तो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा थाे. सभी खिलाड़ियों को प्रदर्शन खराब रहा था लेकिन गाज गिरी थी चेतेश्वर पुजारा और रहाणे पर.

पुजारा की जल्दी वापसी हो गई थी लेकिन रहाणे ने 17 महीने तक घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद WTC फाइनल 2023 में वापसी की थी और भारत के श्रेष्ठ स्कोरर रहे थे. इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया लेकिन अब उन्हें ड्रॉप कर दिया गया है. अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का ये फैसला रहाणे के करियर को समाप्त करने वाला हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई ऐतिहासिक जीत

Ajinkya Rahane Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बेहतरीन बल्लेबाज तो हैं ही एक बेहतरीन कप्तान भी हैं. भारत का कोई भी कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज नहीं जीता सका है लेकिन 202-21 की सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराकर इतिहास रचा था. तब टीम के कप्तान रहाणे ही थे.

भारतीय टीम रोहित शर्मा के बाद टेस्ट का अगला कप्तान ढूंढ ही है लेकिन एक अच्छे बल्लेबाज और कप्तान पर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की नजर नहीं जा रही है यो काफी निराशाजनक है. 2011 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 35 साल के रहाणे ने 85 टेस्ट में 12 शतक लगाते हुए 5077, 90 वनडे में 3 शतक लगाते हुए 2962 और 20 टी 20 में 375 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बनने वाला है टेस्ट का परमानेंट कप्तान, खुद अजीत अगरकर ने लगाई मुहर 

ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

Ajit Agarkar ajinkya rahane sa vs ind