33 की उम्र में खत्म हो गया वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी का करियर, Ajit Agarkar ने लगाई मुहर
33 की उम्र में खत्म हो गया वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी का करियर, Ajit Agarkar ने लगाई मुहर

Ajit Agarkar:  बदलाव के दौर से गुज़र रही भारतीय टीम में इन दिनों कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. टीम इंडिया जुलाई के आखिरी सप्ताह में वनडे और टी-20 मैच की सीरीज़ खेलने के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. हालांकि वनडे सीरीज़ के लिए एक 33 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है.

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि इस खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में अब मौका मिलना मुश्किल है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में भारत की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था.

Ajit Agarkar ने किया साफ

  • श्रीलंका दौरे से पहले चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने नए हेड कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने कई खिलाड़ियो के भविष्य पर बात की.
  • अगरकर ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को नहीं चुना है. जिसपर उन्होंने अपनी बात रखी है. अगरकर ने कहा
  • “हमने सूर्यकुमार यादव को वनडे में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा. क्योंकि ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वनडे में बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं”

खराब रहा है आंकड़ा

  • सूर्या इस समय टी-20 प्रारूप के शानदार बल्लेबाज़ हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन बात जब वनडे की आती है तो 33 वर्षीय खिलाड़ी का रन बनाने में पसीना छूट जाता है.
  • रोहित शर्मा ने सूर्या को कई वनडे सीरीज़ में मौका दिया साथ ही उन्हें वनडे विश्व कप 2027 में भी खेलने का मौका दिया. लेकिन वो हर पैमने पर विफल रहे.
  • सूर्या ने अब तक भारत के लिए 37 वनडे मैच में 25.76 की औसत के साथ 773 रनों को अपने नाम किया है. जबकि टी-20 में उनका आकंड़ा शानदार है. उन्होंने 68 टी-20 मैच में 43.33 की औसत के साथ 2340 रन बनाए हैं.

टी-20 में मिला बड़ा ज़िम्मा

  • सूर्यकुमार यादव को वनडे से नज़रअंदाज़ किया गया है. लेकिन टी-20 प्रारूप में उन्हें बड़ी ज़िम्मेदारी दी गई है. सूर्या को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है.
  • उन्हें हार्दिक पंड्या की मौजूदगी में कप्तान नियुक्त किया है. इसका मतलब साफ है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आने वाले टी-20 विश्व कप 2026 के लिए सूर्या को बतौर कप्तान तैयार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: सूर्या या बुमराह नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2025 में तोड़ेंगे मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, लगेगी 30 करोड़ तक बोली