New Update
साल 2025 में पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी करने वाला है। फरवरी से मार्च 2025 तक इसका आयोजन किया जाएगा। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि भारतीय टीम इसके लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं।
इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम कैसी होगी, इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाजों का 23 वर्षीय स्पिनर की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पत्ता कट सकता है।
23 वर्षीय गेंदबाज ने ठोकी Champions Trophy 2025 के लिए दावेदारी
- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म हो जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में लग गया है। अगले साल पाकिस्तान की सरजमीं पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा।
- ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसे परफेक्ट बनाने की कोशिश में लग गया। कई सालों बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
- इसलिए पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मौजूद स्टेडियम की मरम्मत करवाना शुरू कर दिया है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फरवरी से मार्च तक की विंडो रखी है।
अपनी गेंदबाजी से मचाया धमाल
- वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के आयोजन के लिए 19 फरवरी से 9 मार्च तक इंटरनेशनल बोर्ड आयोजित करने का प्रस्ताव पेश किया है। लेकिन अभी तक आईसीसी ने इस पर हामी नहीं भरी है।
- दूसरी ओर, बीसीसीआई ने भी इस पर मुहर नहीं लगाई है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। हालांकि, इस बीच टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की जा रही है।
- दरअसल, भारत की बी टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को पहले टी20 मैच में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है।
भारत को बना सकता है चैंपियन
- बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते टीम के हाथ 13 रन हार लगी। लेकिन इस बीच गेंदबाजी में 23 वर्षीय स्पिनर ने भारतीय फैंस के दिलों को जीत लिया है, जिसके बाद इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा माना जा रहा है।
- ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के गेंदबाज रवि बिश्नोई हैं। पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका कहर देखने को मिला। रवि बिश्नोई ने की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मेजबान टीम 115 रन ही बना पाई।
- टीम इंडिया की ओर से उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी की, जिसमें रवि बिश्नोई ने महज 13 रन खर्च किए और दो ओवर मेडन रहे। इस दौरान उन्होंने चार सफलताएं हासिल की। ऐसे प्रदर्शन की वजह से उनका इकॉनमी रेट 3.20 का रहा।
ऐसा रहा है करियर
- रवि बिश्नोई की इस गेंदबाजी को देखकर टीम इंडिया के फैंस बहुत खुश हुए और उन्हें चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) टीम का हिस्सा बनाने की मांग करने लगे।
- रवि बिश्नोई ने साल 2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी। लेकिन अभी तक उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। एक वनडे मैच में उन्होंने एक विकेट और 25 टी20 मुकाबलों में 40 विकेट झटकी है।
- लेकिन उनके पास अपनी गुगली, लेग ब्रेक, और फ्लिपर से बल्लेबाजों को चकमा देने की काबिलियत है। ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम के गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां