अजीत अगरकर ने किया चौंका देने वाला खुलासा, वर्ल्ड कप 2027 टीम का हिस्सा नहीं होंगे रोहित-विराट

Published - 05 Oct 2025, 09:43 AM | Updated - 05 Oct 2025, 09:44 AM

Ajit Agarkar

Ajit Agarkar: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस महीने से खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आएंगे।

साथ ही विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है। जबकि अगरकर (Ajit Agarkar) ने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर एक चौंकाने वाला बयान भी दिया था, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि वह साल 2027 के आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मुख्य चयनकर्ता ने विराट-रोहित के भविष्य को लेकर क्या चौंकाने वाला खुलासा किया है।

2027 का विश्व कप नहीं खेलेंगे रोहित-विराट

भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह दोनों धुरंधर बल्लेबाज साल 2027 में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व कप तक खेलना जारी रखेंगे, लेकिन अब अगरकर (Ajit Agarkar) के एक बयान से साफ हो गया है कि वह इस टूर्नामेंट तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

टीम घोषणा के समय अगरकर (Ajit Agarkar) ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही वनडे विश्व कप 2027 खेलने के लिए अभी नॉन कमिडेट हैं। अगरकर (Ajit Agarkar) ने यह भी कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि जब भी वह इंटरनेशनल क्रिकेट से फ्री होंगे तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में शिरकत करनी होगी।

Ajit Agarkar ने विश्व कप को ध्यान में रखकर चुनी टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने वाली टीम इंडिया का चयन आगामी आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2027 को ध्यान में रखकर चुनी है जो कि साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा। यही कारण है कि दल की कमान शुभमन गिल को सौंपी है तो श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया है।

माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी ने वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्क्वाड का ऐलान किया है। वहीं, विश्व कप 2027 तक रोहित शर्मा की उम्र 40 के करीब होगी तो विराट कोहली भी 39 साल के होंगे, जिसके चलते उनका टूर्नामेंट तक खुद को टीम में बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

गंभीर ने फिर दिखाई दादागिरी, रोहित शर्मा को ODI कप्तानी पद से हटाया, नए कप्तान का भी किया अधिकारिक ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है आखिरी

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी साबित हो सकता है। इस सीरीज की समाप्ति के बाद रोहित वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली भी रोहित के साथ ही वनडे से रिटायरमेंट ले सकते हैं। इससे पहले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद रोहित-विराट ने तुरंत टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिर 7 मई 2025 को रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा तो विराट कोहली ने 12 मई को क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया।

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद ये दोनों दिग्गज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अधिकारिक तौर पर संन्यास ले सकते हैं जो कि इनके फैंस के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शुभमन गिल(कप्तान), रोहित, कोहली, हर्षित राणा....

Tagged:

team india Ajit Agarkar india vs australia ODI World Cup 2027
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है।

19 अक्टूबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरू हो रही है।