अजीत अगरकर के इशारे पर खत्म हुआ इस तूफानी ऑल राउंडर का करियर, B टीम में खेलने लायक भी नहीं समझा

Published - 18 Jul 2023, 12:12 PM

अजीत अगरकर का चौंकाने वाला फैसला, ये 15 दिग्गज खेलेंगे वर्ल्ड कप और एशिया कप, 5 फ्लॉप खिलाड़ियों की...

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम के नए चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अपनी नियुक्ति के साथ ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अबतक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 टीम और एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का चयन उन्होंने किया है. इन दोनों ही टीमों में उन्होंने दिल खोलकर युवाओं को मौका दिया है. हालांकि इन दोनों ही टीमों में उन्होंने एक ऐसे युवा और प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को मौका नहीं दिया है जिसे हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जाता है.

इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

Venkatesh iyer
Venkatesh iyer

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद तिलक वर्मा और रिंकू जैसे खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई है वहीं बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. IPL 2023 में शतक लगाने के साथ ही सीजन में 400 से अधिक रन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर न ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया है और न ही एशियन गेम्स के लिए. एशियन गेम्स के स्टैंड बाई प्लेयर के रुप में चुनकर इस खिलाड़ी के साथ चयनकर्ताओं ने मजाक से ज्यादा कुछ नहीं किया है. कभी हार्दिक पांड्या का विकल्प माने गए खिलाड़ी के साथ ऐसा व्यवहार उसकी प्रतिभा के साथ खिलवाड़ है.

IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने IPL 2023 में शतक लगाया था. IPL 2008 के पहले मैच के बाद वे कोलकाता नाइटराईडर्स के लिए शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने. IPL 2023 में 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ 404 रन बनाने वाले इस ऑलराउंडर ने इस लीग में 36 मैच खेलकर 956 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वे 3 विकेट भी ले चुके हैं. इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इस खिलाड़ी को टी 20 के लायक नहीं समझा.

भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं

Venkatesh Iyer
Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं. 2021 में उन्होंने टी 20 जबकि 2022 में वनडे में उनका डेब्यू हुआ था. 9 टी 20 में 133 रन और 5 विकेट उनके नाम दर्ज हैं जबकि दो वनडे में उनके नाम 24 रन दर्ज हैं. ये ठीक है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं लेकिन जब सीनियर खिलाड़ियों को लगातार फ्लॉप होने के बावजूद मौका दिया जा सकता है तो फिर इस बल्लेबाज को मौका न देना चयनकर्ताओं का गलत फैसला है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने के लिए यशस्वी जायसवाल ने बोला इतना बड़ा झूठ! डेब्यू होते ही कोच ने खोल डाली पोल

Tagged:

Ajit Agarkar Venkatesh iyer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.