RR और DC के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, इस सीरीज में 6 खिलाड़ियों एक साथ दे दिया मौका
Published - 09 Jan 2024, 10:51 AM

Table of Contents
Ajit Agarkar: आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद हैं. इस बार सभी टीमों में कई बड़े बदलाव देखनो को मिलेंगे. टीम इंडिया में अब जगह बनाने के लिए आईपीएल ही पिछले कुछ समय से क्राइटेरिया बना हुआ है. इस लीग में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को हर साल टीम इंडिया में मौका मिलता है. वहीं इस बार भी अजीत अगरकर ने अगली सीरीज़ के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों पर मेहरबानी दिखाई है और दोनों टीमों के 6 खिलाड़ियों को आगामी सीरीज़ के लिए मौका दिया है.
Ajit Agarkar ने DC और RR के खिलाड़ियों पर हुए मेहरबान
10 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय स्क्वाड में अजीत अगरकर ने दिल्ली कैपिटेल्स के 3 खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव, तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार और ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्राभवित किया है. कुलदीप ने अपने आखिरी टी-20 मैच में 5 विकेट झटके थे, वहीं मुकेश ने भी टीम इंडिया के लिए 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है.
राजस्थान रॉयल्स के इन खिलाड़ियों को मिला मौका
वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए राजस्थान के तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिसमें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन और तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान का नाम शामिल है. आवेश इस साल आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ से दिल्ली के लिए ट्रेड हुए हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मौका दिया गया है. जायसवाल ने 15 टी-20 मैच में भारत की ओर से आक्रमक अंदाज़ में 430 रन बनाए हैं.
View this post on Instagram
अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्वोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी