T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी का चयन ना कर अगरकर ने खेला था मास्टरस्ट्रोक, नहीं तो बिना ट्रॉफी भारत लौटती टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
T20 World Cup 2024

29 जून को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीत जाने के बाद भारत में खुशी की लहर दौड़ उठी है। 17 सालों के बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाई है। ऐसे में भारतीय फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है और अभी तक वे इस जीत से आगे नहीं बढ़ पाए हैं।

रोहित शर्मा की कप्तानी में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम चैंपियन बनने में सफल रही है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय टीम कमाल की नजर आई थी। इस बीच कहा जा रहा है कि अगर अजीत अगरकर ने 24 साल के बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मौका दिया होता तो भारत के लिए खिताब जीतना नामुमकिन होता।

T20 World Cup 2024 में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर अगरकर ने खेला मास्टरस्ट्रोक

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने फाइनल मैच खेला था।
  • इसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर मुकाबला अपने नाम किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी। टीम इंडिया ने 17 साल के बाद टी20 विश्व कप का खिताब जीता है।
  • जबकि 13 साल के बाद टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है। ऐसे में फैंस अभी तक भारत की खिताबी जीत का जश्न मना रहे हैं। भारतीय फैंस पिछले कई सालों से टीम को आईसीसी ट्रॉफी पकड़े हुए देखना चाहते थे।

T20 World Cup 2024 बन सकता था रोहित शर्मा के गले का फांस

  • रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताब जिताने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया।
  • इसके बावजूद कहा जा रहा है कि अगर अजीत अगरकर ने 23 साल के बल्लेबाज को टीम में मौका दिया होता तो टीम का चैंपियन बनने का सपना टूट जाता।
  • जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वो दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। फैंस ऐसे दावे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीते समय में उनका प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में फ्लॉप रहा है।
  • इसमें कोई शक नहीं कि वह टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन टी20 में उनके गिरते प्रदर्शन के ग्राफ ने सभी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अगर उनकी पिछली परफ़ोर्मेंस में नजर डाले तो ये कुछ खास नहीं रही है।

T20 World Cup 2024 से पहले रहा था फ्लॉप

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले शुभमन गिल की पिछली दस पारियों की बाते की जाए तो उन्होंने एक अर्धशतक और एक ही शतक जमाया है। अन्य आठ पारियों में उन्हें रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।
  • आईपीएल 2024 में भी शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर कर मास्टरस्ट्रोक खेला।
  • बता दें कि शुभमन गिल को मौजूदा समय में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वह महज 31 रन ही बना पाए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team Ajit Agarkar shubman gill T20 World Cup 2024