अजीत अगरकर ने झाड़ू की नौकरी करने वाले को टीम इंडिया में दी एंट्री, रोहित-हार्दिक ने किया था दुश्मनों जैसा बर्ताव

Published - 19 Jul 2023, 08:37 AM

Ajit Agarkar gave Rinku Singh entry in Team India who is ignored by Rohit sharma-Hardik pandya

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने हाल ही में एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। इसमें उन्होंने कई खिलाड़ियों को जगह दी है। इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बी टीम को सिलेक्ट किया गया है, जिसका हिस्सा कुल 15 खिलाड़ी हैं। इसमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका चयन टीम में पहली बार हुआ है। इसी बीच अजित अगरकर ने झाड़ू का काम करने वाले खिलाड़ी को मौका देकर उनकी किस्मत चमका दी है।

Ajit Agarkar ने दिया झाड़ू की नौकरी करने वाले को मौका

Ajit Agarkar

भारतीय टीम को सितंबर-अक्टूबर में एशियन गेम्स 2023 खेलना है, जिसके लिए भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगकर (Ajit Agarkar) ने 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड को टीम का बनाया है। इस टीम का हिस्सा और भी कई खिलाड़ी बने हैं। लेकिन एक नाम जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए वो हैं रिंकू सिंह। अजीत अगरकर ने रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल कर उनकी किस्मत चमका दी है।

Also Read: किसी ने लगाई झाड़ू, तो किसी ने बेचे गोलगप्पे, भारत को एशियन गेम्स में गोल्ड जिताएंगे ये 5 गरीब परिवार के बच्चे

IPL 2023 ने बदली किस्मत

Rinku Singh

आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर ने एक अलग मोड़ ले लिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंदों पर छक्के जड़ रिंकू सिंह ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मैच में अपने बल्ले की काबिलियत दिखाकर उन्होंने फैंस के दिल में एक अलग जगह बना ली है। तब से ही फैंस उनको टीम में शामिल करने की मांग कर रहे थे। हालांकि, अब एशियन गेम्स के लिए रिंकू सिंह को टीम इंडिया का हिस्सा बनाकर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उन्हें खुद को साबित करने का सुनहरा मौका दिया है।

झाड़ू लगाने का करते थे काम

Rinku Singh

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार (Rinku Singh) के क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने की कहानी काफी मार्मिक है। रिंकू सिंह के घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज़्यादा खराब थी। जिसकी वजह से युवा बल्लेबाज ने पैसों की काफी किल्लत झेली है। अपना पेट भरने और जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने झाड़ू-पोंछा तक लगाया ही।

इतना सब सहने के बाद भी उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखना नहीं छोड़ा और मेहनत-मशक्कत की। आईपीएल 2023 में धुआंधार प्रदर्शन करने के बाद उनकी कोशिश रंग लाई और उनकी टीम इंडिया में अब एंट्री हो गई। हालांकि, अब उन्हें मुख्य टीम में जगह बनाने के लिए खुद को एक बेहतरीन और उम्दा बल्लेबाज साबित करना होगा।

यह भी पढें: 13 चौके 2 छक्के, रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, टेस्ट में टी20 खेलते हुए ठोक डाले नाबाद 163 रन

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Ajit Agarkar hardik pandya bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर