टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस खिलाड़ी ने लड़ी लंबी लड़ाई, अब जाकर अजीत अगरकर ने दिया मौका 

Ajit Agarkar: हर साल भारत में कई नए खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वे एक दिन देश के लिए प्रतिनिधित्व करे. कुछ खिलाड़ी जो टीम इंडिया मे जगह बनाने के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं और आसानी के साथ अपनी जगह सुनिश्चित करते हैं.  वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम इंडिया में पर्याप्त मौके नहीं मिल पाते हैं.

इसके बाद इन खिलाड़ियो को काफी संघर्ष करना पड़ता है, इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसे भारतीय टीम में वापसी करने के के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. हालांकि अब इस खिलाड़ी को बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगकर (Ajit Agarkar) ने मौका दिया है.

Ajit Agarkar को लंबे समय बाद आई इस खिलाड़ी पर तरस

Team India

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन की, जिन्हें अजीत अगरकर ने अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए मौका दिया है. संजू एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अभी तक अपनी जगह को भारतीय टीम में पक्की नही कर सके हैं. उन्हें एक सीरीज़ में मौका मिलता है तो दूसरे में नज़रअंदाज़ भी कर दिया जाता है. हालांकि उन्होंने भीरतीय टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत करना पड़ा.

हाल ही में खेली थी तूफानी शतकीय पारी पारी

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस खिलाड़ी ने लड़ी लंबी लड़ाई, अब जाकर अजीत अगरकर ने दिया मौका 

दरअसल संजू सैमसन टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. उन्हें पहले एशिया कप 2023 और बाद में विश्व कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. हालांकि उन्होंने टीम में वापसी करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 और विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने 5 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में रेलवे के खिलाफ 139 गेंद में 128 रनों की पारी खेली. संजू ने 8 साल पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था, लेकिन अब तक वे अपनी जगह के स्थाई नहीं कर पाए हैं.

अब तक ऐसा रहा है संजू का करियर

Team India (86)

29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने 13 वनडे मैच में 55.71 की औसत के साथ 390 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 टी-20 मैच खेलते हुए 19.68 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास लेते ही चमकेगी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, नंबर 1 तो है तीनों फॉर्मेट का बादशाह