इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं अजीत अगकर, विराट-रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन

author-image
Nishant Kumar
New Update
इस फ्लॉप खिलाड़ी का करियर बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं Ajit Agarkar, विराट-रोहित का है सबसे बड़ा दुश्मन

बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि अजित अगरकर के चयनकर्ता बनने के बाद अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अजित एक ऐसे फ्लॉप खिलाड़ी पर दांव लगा रहे हैं, जिसके प्रदर्शन में स्थिरता का अभाव है. इस वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने ही इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. हालांकि अजित अगरकर (Ajit Agarkar)चयनकर्ता बने बाद उन्हें लगातार मौके मिलने लगे हैं.

Ajit Agarkar ने संजू सैमसन को मौका दिया

Sanju Samson

दरअसल, हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं. हालांकि संजू का नाम देखकर कई फैंस को झटका लग सकता है. लेकिन ये सच है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) संजू सैमसन को ज्यादा मौके दे रहे हैं. आपको बता दें कि चयनकर्ता बनने के अगले ही दिन. अगरकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का ऐलान किया. इस सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन की टीम इंडिया में जगह दी है. इसके अलावा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में भी जगह मिली है.

संजू सैमसन नियमित प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं

Sanju Samson

संजू सैमसन को इतने मौके मिलते देख ये कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर ने संजू सैमसन को ज्यादा मौके दिए हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि संजू सैमसन स्थिर खिलाड़ी नहीं हैं. अक्सर देखा जाता है कि वह टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं. कुछ मैचों में वह चलते हैं तो कुछ में फ्लॉप साबित होते हैं.

यानी संजू सैमसन कभी भी टीम इंडिया के लिए नियमित प्रदर्शन नहीं कर पाते. हालांकि, अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल में छिटपुट प्रदर्शन किया है. इस वजह से भारतीय टीम प्रबंधन उन पर ज्यादा भरोसा नहीं करता. इस वजह से वह अक्सर टीम इंडिया से बाहर रहते हैं. लेकिन अब अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने संजू सैमसन को दोनों सीरीज में मौका दिया है तो सभी की नजरें उनके प्रदर्शन पर होंगी.

संजू सैमसन के आंकड़े

आपको बता दें कि संजू सैमसन ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में की थी. 8 साल के इस करियर में अब तक संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में संजू ने 17 में से 16 पारियों में 301 रन बनाए हैं. 20 के औसत से बना.

ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स से पहले हुआ युवा टीम का ऐलान, नीतीश राणा को मिली कप्तानी, तो प्रभसिमरन-अभिषेक को बड़ा मौका

Sanju Samson Ajit Agarkar WI vs IND