MS Dhoni: बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुल रहे हैं. युवा खिलाड़ियो को भारतीय टीम में अपनी प्रतिभा को साबित करने का पर्याप्त मौका मिल रहा है. लेकिन युवराज सिंह के बाद टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए कोई भी बल्लेबाज़ अभी तक फिट नहीं बैठ पाया है. हालांकि अजीत अगरकर ने युवराज सिंह का रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है. ये खिलाड़ी नंबर 4 के लिए सटीक साबित हो सकता है. खास बात यह है कि यह बल्लेबाज़ एमएस धोनी (MS Dhoni)को भी परेशान कर चुका है.
MS Dhoni को भी कर चुका है परेशान
दरअसल हम बात कर रहे हैं गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने सीएसके के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 96 रनों की पारी खेली थी. फाइनल मुकबाले में एमएस धोनी (MS Dhoni) के गेंदबाज़ों के सामने साईं सुदर्शन ने धागा खोल दिया था. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके को अपने नाम किया था. अब ऐसा लग रहा है कि साईं सुदर्शन टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेल सकते हैं.
युवराज सिंह की ले सकते हैं जगह
साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले लिया था. उनके संन्यास के बाद टीम इंडिया को नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी की कमीं आज तक महसूस होती है. नंबर 4 पर आज तक कोई भी बल्लेबाज़ फिट नहीं बैठ पाया है. ऐसे में साईं सुदर्शन युवराज सिंह की जगह ले सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवाया है.
शानदार है साईं सुदर्शन का करियर
साईं सुदर्शन ने आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाते हुए 8 मैच में 51.71 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. उन्होंने इस सीज़न 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया था. इसके अलाना उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैच में 42.71 की औसत के साथ 598 रन, जबकि 19 लिस्ट A मैच में इस खिलाड़ी ने 68 की औसत के साथ 1088 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा