पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इस समय जमकर आग उगल रहा है। भारत में जारी इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक धुआंधार प्रदर्शन कर दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। विराट कोहली की इस फ़ॉर्म को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं। इसी बीच घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह लेना का दावा ठोका।
अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला Virat Kohli का रिप्लेसमेंट!
16 अक्टूबर से भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। इसमें भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से लेकर अनुभवी खिलाड़ियों तक, सैयद मुश्ताक अली ने ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। गेंदबाजों पर कहर ढाते हुए उन्होंने जमकर रन कुटें। भले ही वह मध्यप्रदेश के शुरुआती दो मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद रजत पाटीदार ने धमाकेदार वापसी की।
RAJAT PATIDAR SHOW IN SMAT....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 27, 2023
47(26) vs Tripura.
50(30) vs Tamil Nadu.
68(45) vs Uttar Pradesh.
Coming back from injury after 7 months, MP lost the first 2 games then Patidar brought his A game & played vital knocks - incredible consistency....!!!! pic.twitter.com/jgU6zIaw6B
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
7 महीने बाद की वापसी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए रजत पाटीदार ने अब तक 174 रन बनाए हैं। त्रिपुरा, तमिल नाडु और उत्तर प्रदेश के खिलाफ उनके बल्ले से क्रमशः 47 रन, 50 रन और 68 रन निकले हैं। रजत पाटीदार ने सात महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। आईपीएल 2023 से पहले वह चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और उन्होंने शानदार कमबैक किया। बता दें कि रजत पाटीदार विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम आरसीबी का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा