केएल राहुल ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस वजह से कटा पत्ता, अब अगरकर ने किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
केएल राहुल ने खुद अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस वजह से कटा पत्ता, अब अगरकर ने किया खुलासा

KL Rahul: टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है. विश्व कप के लिए घोषित टीम में कई बड़े नाम नहीं हैं. इनमें से एक नाम केएल राहुल का है. टी 20 विश्व कप 2021 और टी 20 विश्व कप 2022 का हिस्सा रहे राहुल (KL Rahul) इस बार विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे.

राहुल ने आईपीएल 2024 में रन बनाए हैं और विकेटकीपिंग भी अच्छी की है इसके बावजूद उनका चयन न होना हैरानी भरा है. 2 मई को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस की थी. मुंबई में हुए इस प्रेस कांफ्रेंस में अगरकर ने राहुल का चयन न होने की बड़ी वजह बताई.

KL Rahul क्यों नहीं बने विश्व कप टीम का हिस्सा

  • बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टी 20 विश्व कप 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) का चयन न होने की वजह पूछी गई.
  • जवाब में उन्होंने कहा कि, "केएल राहुल आईपीएल 2024 में बतौर ओपनर खेल रहे हैं हमें टीम में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज की जरुरत थी. इसलिए हमने ऋषभ पंत और संजू सैमसन के साथ जाना उचित समझा."

ये भी पढ़ें- मोटापे ने छुड़ाया क्रिकेट, फिर आर्थिक तंगी ने कराई मेहनत, अब विश्व कप टीम में Shivam Dube ने एंट्री कर चौंकाया

राहुल ने खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी

  • अजीत अगरकर के बयान पर गौर करें तो टी 20 विश्व कप 2024 में चयन ना होने का कारण केएल राहुल (KL Rahul) खुद हैं.
  • केएल राहुल पहले ओपनिंग बल्लेबाजी करते थे लेकिन बतौर ओपनर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसी वजह से एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में उन्हें मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करवाई गई.
  • बतौर मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन अच्छा भी रहा था. टीम में ओपनिंग के लिए पहले से ही शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा था.
  • ऐसे में राहुल को आईपीएल में भी मीडिल ऑर्डर में बैटिंग ही करनी चाहिए थी. अगर वे मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते और प्रदर्शन अच्छा रहता तो दूसरे विकेटकीपर के रुप में उन्हें चुना जा सकता था.
  • ओपनिंग करने की उनकी जिद विश्व कप में उनका स्थान ले डूबी.

IPL 2024 में राहुल का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए केएल राहुल (KL Rahul) ने विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है.
  • विकेटकीपिंग तो उन्होंने अच्छी की है लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज रन बनाने के बावजूद उन्होंने प्रभावित नहीं किया है.
  • उनके साथ स्ट्राइक रेट की समस्या रही है जिसकी वजह से वे आलोचना का शिकार रहे हैं. 10 मैचों में राहुल ने 406 रन बनाए हैं. ये रन 142.95 की स्ट्राइक रेट से आए हैं.
  • आजकल के ओपनर जहां 180 से 200 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं वहां 142 का स्ट्राइक काफी साधारण है.
  • यही वजह है कि राहुल आलोचना के घेरे में भी रहे हैं और विश्व कप की टीम से भी बाहर हो गए.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से जानबूझकर बाहर किया गया ये तेज गेंदबाज! तो सेलेक्टर्स के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिया करारा जवाब

indian cricket team kl rahul Ajit Agarkar T20 World Cup 2024