Ajit Agarkar: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अगले महीने होने वाली ICC 50 ओवर की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। उन्होंने 18 जनवरी को मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने एक शानदार प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बाहर कर दिया।
चयनकर्ता द्वारा खिलाड़ी को बाहर करने से यह साफ हो गया है कि वह वनडे और टेस्ट के लिए भारतीय टीम की सोच का हिस्सा नहीं है। यानी इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी का करियर सिर्फ टी20 तक ही सीमित रह गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Ajit Agarkar ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर किया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/GB5RgyrqgsisU3431hEY.jpg)
मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार है। लेकिन टी20 को छोड़कर वह किसी भी फॉर्मेट में प्रभावी खेल दिखाने में नाकाम रहे हैं। मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुआई वाली चयन कमेटी ने उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया था। लेकिन वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद फ्लॉप रहा।
सूर्यकुमार यादव सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी
हैरान करने वाली बात सिर्फ यही नहीं है, सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए फ्लॉप खेल दिखाया है। इस वजह से उनके बारे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वह सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की सोच को देखकर भी यह साफ पता चलता है। मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद सूर्या को किसी भी वनडे फॉर्मेट सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया। साथ ही टेस्ट में भी उन्हें मौका नहीं मिला।
ऐसा है वनडे और टेस्ट में प्रदर्शन
अगर टेस्ट और वनडे में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, उन्होंने अपना पहला मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला था, इस मैच में वह सिर्फ आठ रन बना पाए थे। अगर वनडे में उनकी बात करें तो उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में 37 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 773 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़िए : भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले इन 3 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर सेलेक्टर्स ने दिया धोखा