IPL 2022: कैफ पर नहीं रहा दिल्ली कैपिटल्स को यकीन, अब इस पूर्व दिग्गज गेंदबाज को बनाया गया असिस्टेंट कोच

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajit Agarkar to join Delhi Capitals as assistant coach for IPL 2022- Reports

आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लेकिन, उससे पहले अजित अगरकर (Ajit Agarkar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के नए पदभार को संभालने के लिए पूर्व क्रिकेटर पूरी तरह से तैयार हैं. 12 से 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन के खत्म होने के बाद अब फ्रेंचाइजियां अपने सपोर्ट स्टाफ को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. इसी बीच एक अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को लेकर क्या कुछ नया अपडेट सामने आया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

मोहम्मद कैफ की जगह इस खिलाड़ी को बना रही है दिल्ली कैपिटल्स असिस्टेंस कोच

mohammad kaif-ajit Agarkar

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा के अनुबंधों को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है. साल 2019 से लेकर 2021 तक कैफ आईपीएल में इस फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच थे. लेकिन, 15वें सीजन से पहले उनकी डील खत्म हो चुकी है. ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि दिल्ली कैपिटल्स का कैफ से यकीन उठ गया है. इसलिए उनके डील को रीन्यू नहीं किया गया है.

इसके साथ ही असिस्टेंट कोच के तौर पर शामिल अजय रात्रा के कॉन्ट्रैक्ट को भी नहीं बढ़ाया गया है. फिलहाल इस समय आ रही रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को नए असिस्टेंट कोच के तौर पर नियुक्त किया है. वो हेड कोच रिकी पोंटिंग के डिप्टी का रोल निभाएंगे. इसके अलावा प्रवीण आमरे बतौर बल्लेबाजी कोच और जेम्स होप्स बतौर गेंदबाजी कोच टीम के साथ जुड़े रहेंगे.

ऐसा रहा है पूर्व क्रिकेटर का करियर

 ajit Agarkar

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट की माने तो अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) स्टार स्पोर्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही दिल्ली फ्रेंचाइजी टीम से जुड़ जाएंगे. फिलहाल अभी उनका भारत-श्रीलंका सीरीज तक स्टार स्पोर्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ये पूर्व क्रिकेटर का कोचिंग के तौर पर पहला अनुभव होगा. इससे पहले वो आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं.

साल 2008 से लेकर 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए थे. इसके बाद 2010 से 2013 तक वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने इस लीग के कुल 62 मुकाबलों में में 47 विकेट झटके हैं. इसके अलावा उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा खासा अनुभव है.

Ajit Agarkar mohammad kaif IPL 2022 Ajay Ratra