रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भारतीय टी20 लीग आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक है। इस टीम के फैन बेस में लगतार बढ़ोत्तरी हो रही है। अब आईपीएल के 15वें सीजन यानी आईपीएल 2022 में भी RCB धमाल करने के लिए तैयार है। इसकी आहट 12 और 13 फरवरी को हुई मैगा ऑक्शन में हो चुकी है। इस बार RCB ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया है।
आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले RCB फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज के रूप में 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऑक्शन में 57 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरी RCB ने 55.45 करोड़ रुपये खर्च कर 19 खिलाड़ियों को खरीदा और 22 खिलाड़ियों के दल का गठन कर लिया है। आइए जानते हैं। आईपीएल 2022 में RCB की कौन सी 3 चीजें उन्हें अन्य टीमों से खास बनाती है।
आक्रामक और अनुभवी ओपनिंग जोड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2022 में एक नई सलामी जोड़ी के साथ नजर आने वाली है। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) का इस साल ओपन करना तय माना जा रहा है।
इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास आईपीएल खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। किसी भी टीम के पास इतनी अनुभवी सलामी जोड़ी नहीं है। पिछले साल फाफ ने 16 मैचों में 45 की औसत के साथ 633 रन बनाए थे।
इस दौरान फाफ का सर्वाधिक निजी स्कोर 95 रन नाबाद था। साथ ही विराट कोहली अब कप्तानी का भार सिर से हटने के बाद बल्लेबाज के तौर पर बेहद घातक साबित हो सकते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 207 मैचों में 6283 रन बनाए हैं।