अजीत अगरकर का फरमान, इन 8 खिलाड़ियों को हर हाल में लेना होगा संन्यास, अब नहीं बचा है कोई रास्ता

Published - 16 Jul 2023, 09:52 AM

Ajit Agarkar decree, these 8 Indian players may have to retire

Ajit Agarkar: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को टीम इंडिया (Team India) का मुख्य चयनकर्ता बना दिया है. अपने समय के बड़े खिलाड़ी रहे अजीत अगरकर को पहले से तीगुना पैसा देकर बीसीसीआई ने इस पद पर नियुक्त किया है. मुख्य चयनकर्ता के रुप में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की जिम्मेदारी तीनों ही फॉर्मेट के लिए एक ऐसी टीम तैयार करना है जो 2013 से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को समाप्त कर सके.

नए मुख्य चयनकर्ता की अध्यक्षता में अभी सिर्फ दो टीमें चुनी गई हैं जिनसे ये साफ हो गया है आने वाले दिनों में कई क्रिकेटर्स को संन्यास का फैसला लेना पड़ सकता है. हम ऐसे ही 8 खिलाड़ियों के बारे में आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं, जिनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.

इन टूर्नामेंट्स के लिए चुनी टीम

Ajit Agarkar
Ajit Agarkar

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद अब तक वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज और फिर एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम चुनी है. इन दोनों दौरों पर टीम में युवाओं को तरजीह मिली है और खासकर उन युवाओं को जिनका हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. ये टीमें टी 20 फॉर्मेट के लिए अजीत अगरकर ये ही फॉर्मूला टेस्ट और वनडे के लिए भी अपना सकते हैं. उनके फॉर्मूले में उम्र और प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा. अगर ऐसा होता है तो इन 8 खिलाड़ियों का करियर खतरे में आ जाएगा.

खतरे में इन 8 खिलाड़ियों का करियर

Manish Pandey
Manish Pandey

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) जिस तरह से टीम का चयन कर रहे हैं और सिर्फ प्रदर्शन तथा युवाओं को प्राथमिकता दे रहे उसके मुताबिक ईशांत शर्मा, मोहित शर्मा, उमेश यादव, हनुमा विहारी, जयंत यादव, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को अब शायद ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिले.

ये रहा बड़ा कारण

Ishant Sharma
Ishant Sharma

जिन 8 खिलाड़ियों का जिक्र हमने उपर किया है. उन्हें भविष्य में टीम इंडिया में जगह न मिलने का कारण वे खुद हैं. इन सबी क्रिकेटर्स को पहले बहुत मौके मिले लेकिन ये उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए और निराशाजनक प्रदर्शन कर टीम से बाहर हो गए. खराब फॉर्म के अलावा अब इन खिलाड़ियों की उम्र भी हो रही और सभी लगभग 30 के या उसके पार हैं. इसलिए अब टीम इंडिया में इनकी वापसी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- “हमें पैसे दे दो”, वर्ल्ड कप से पहले पड़ोसी मुल्क के हेडकोच ने जय शाह के आगे फैलाए हाथ, BCCI से मांगे करोड़ों रुपये

Tagged:

indian cricket team team india Ajit Agarkar manish pandey ishant sharma