जुलाई 2023 में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता का पद संभालने वाले अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता साबित करने का मौका दिया है. यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्होंने बड़े दांव खेले हैं. ये युवा खिलाड़ी अजित अगरकर की उम्मीदों पर खरे उतरें और धमाकेदार प्रदर्शन कर उनके (Ajit Agarkar) फैसले को सही साबित किया.
लेकिन इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज (Ajit Agarkar) लगातार टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं, जो एक समय में टीम की ताकत हुआ करते थे. वहीं, अब इन खिलाड़ियों के पास संन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. तो आइए जानते हैं कि ये 3 खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने टीम में मौका न देकर संन्यास लेने पर मजबूर कर दिया.
Ajit Agarkar ने इन 3 खिलाड़ियों को कर दिया संन्यास लेने के लिए मजबूर
शिखर धवन
- भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ शिखर धवन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2022 में उन्हें आखिरी बार भारत की जर्सी में देखा गया था. इसके बाद से ही वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने हैं.
- पिछले साल उन्होंने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बावजूद अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने शिखर धवन को टीम में शामिल नहीं किया और उन्हें ड्राप कर दिया गया.
- इसके अलावा उनकी निजी जिन्दगी में भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ऐसे में अब जीवन पर फोकस करने के लिए शिखर धवन संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
- शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच की 58 पारियों में सात शतक की बदौलत 2315 रन बनाए हैं. 167 एकदिवसीय मैच में 17 शतक के साथ उनके नाम 6793 रन दर्ज हैं. 68 टी20 इंटरनेशनल मैच में वह 1759 रन बना चुके हैं.
ईशांत शर्मा
- भारत के लिए 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा का नाम भी इस सूची में शामिल है. विराट कोहली की कप्तानी के दौर में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.
- इसके बाद से ही वह टीम में वापसी का रास्ता देख रहे हैं. लेकिन अब तक इशांत शर्मा की टीम में दोबारा एंट्री नहीं हो सकी है. साल 2007 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाला 35 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ बढ़ती उम्र की वजह से रिटायरमेंट ले सकते हैं.
- इशांत शर्मा ने (Ishant Sharma) 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट झटकी है. 80 वनडे मैच में वह 115 विकेट ले पाए हैं. 14 टी20 में उनके नाम 8 विकेट है.
रविचंद्रन अश्विन
- टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी पिछले कई समय से नजरअंदाज़ किया जा रहा है. एशिया कप 2023 के बाद उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ड्राप किया गया.
- टी20 क्रिकेट के बाद रविचंद्रन अश्विन एकदिवसीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की लगातार अनदेखी के बाद 37 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते .
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां