T20 विश्व कप खेलने के लिए रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 6 महीने पहले ही तय कर ली टीम!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 विश्व कप खेलने के लिए रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, Ajit Agarkar ने 6 महीने पहले ही तय कर ली टीम!

Ajit Agarkar: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. टीम ने लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी. हालांकि फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. अब बीसीसीआई की नज़रें आने वाले टी-20 विश्व कप पर हैं, जिसका आगाज़ जून 2024 में वेस्टइंडीज़ में होना है. टी-20 विश्व कप के लिए भी बीसीसीआई तैयारियों में जुट चुकी है. माना जा रहा है कि मेगा इवेंट के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)ने 15 खिलाड़ियो का नाम तैयार कर लिया है और ये दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ रवाना हो सकते हैं.

रोहित शर्मा को मिल सकता है ज़िम्मा

publive-image

दरअसल विश्व कप 2023 के बाद बीसीसीआई ने एक मीटिंग का आयोजन किया था, जिसमें आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 को लेकर मंथन किया गया. इस मीटिंग में कोच राहुल द्रविड़, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के अलावा जय शाह भी मौजूद थे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा ही भारतीय टीम के कप्तान होंगे. इसके अलावा टीम के कोचिंग युनिट को भी अगले टी- 20 विश्व कप के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है. ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते हैं.

विराट कोहली को लेकर संशय

Virat Kohli

जहां एक तरफ रोहित शर्मा को लेकर विश्व कप 2024 में टीम में शामिल होने की बात की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली को लेकर संशय हैं. उनका टी20 विश्व कप खेलना अभी पक्का नहीं हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई टी-20 फॉर्मेट में उनकी स्ट्राइक रेट से खुश नहीं हैं और उनकी जगह नंबर 3 पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को मौका मिल सकता है औऱ शायद इसलिए ही विराट कोहली को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला  विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

 टी-20 विश्व कप के लिए ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या(उप- कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुन्दर और अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें:अफ्रीका के खिलाफ वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर, एक साथ टीम से बाहर हुए 5 दिग्गज खिलाड़ी

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ajit Agarkar T-20 World Cup 2024