जडेजा-अश्विन का करियर बर्बाद कर देगा ये खतरनाक ऑलराउंडर! अजीत अगरकर अगली सीरीज में कराएंगे डेब्यू

Published - 07 Feb 2024, 08:26 AM

जडेजा-अश्विन का करियर बर्बाद कर देगा ये खतरनाक ऑलराउंडर! Ajit Agarkar अगली सीरीज में कराएंगे डेब्यू

Ajit Agarkar: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाते हैं. वाशिंगटन सुंदर को छोड़ दें तो अश्विन और जडेजा ने अब तक भारत के लिए कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया हैं. हालांकि बढ़ती उम्र को देखते हुए ये खिलाड़ी अब टीम इंडिया से किनाराकशी कर सकते हैं. इनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को एक धमाकेदार ऑलराउंडर भी मिल चुका हैं, जो अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के अलावा शानदार गेंदबाज़ी के लिए भी जाना जाता हैं. इस खिलाड़ी को अजीत अगरकर मौका दे सकते हैं.

Ajit Agarkar दे सकते हैं मौका

इन दिनों भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाली अंडर 19 विश्व कप में भाग ले रही है. बोर्ड ने इस मेगा इवेंट के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया हैं, जो धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन के दम पर भारत ने अपनी जगह फाइनल में भी सुनिश्चित कर ली है. टीम इंडिया की ओर से एक खिलाड़ी ने अब तक इस प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन किया है और माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को अजीत अगरकर आने वाले समय में अश्विन जडेजा और सुंदर की जगह मौका दे सकते हैं.

धमाकेदार प्रदर्शन कर रहा है ये खिलाड़ी

हम बात कर रहे हैं सरफराज़ खान के भाई मुशीर खान (Musheer Khan)की, जो इन दिनों अपना जलवा अंडर 19 विश्व कप में दिखा रहे हैं. उन्होंने अब तक अपने बल्ले के साथ गेंदबाज़ी से भी कमाल दिखाया है और भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं. अब तक मुशीर दो धमाकेदार शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच चुके हैं. माना जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं, जब मुशीर सीनीयर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करें.

शानदार रहा है अब तक प्रदर्शन

18 साल के मुशीर ने अब तक विश्व कप में खेले गए 6 मैच में 2 शतक के अलावा एक अर्धशतक अपने नाम किया हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली, जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ 131 रन बनाए. वहीं यूएसए के खिलाफ भी उन्होंने 73 रनों का योगदान दिया था. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने खेले गए 6 मुकाबले में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. कहा जा सकता है कि मुशीर आने वाले दिनों में भारतीय सीनियर टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ये भी पढ़ें: बाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी

Tagged:

team india Ajit Agarkar ravindra jadeja r ashwin Musheer Khan