वर्ल्ड कप खत्म होते ही होगा बड़ा ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों को हमेशा के लिए टीम इंडिया से बाहर करेंगे अजीत अगरकर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ajit Agarkar can drop these 3 players from team india as soon as World Cup 2023 ends

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने  शुरुआती 5 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया है. टीम के इस शानदार सफर में सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई है. बल्लेबाज, गेंदबाज या फिर क्षेत्ररक्षक सभी जान लगाकर खेल रहे हैं और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन, विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेल रही टीम इंडिया के स्क्वॉड में 3 ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें टूर्नामेंट की खत्म होते ही मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) हमेशा के लिए बाहर कर सकते हैं.

आर अश्विन

R Ashwin (4) R Ashwin

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए विशेष रुप से टीम इंडिया में शामिल किए गए आर अश्विन (R Ashwin) का यह आखिरी विश्व कप है. अक्षर पटेल की इंजरी के बाद अश्विन कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद बने और लगभग डेढ़ साल बाद उनकी वनडे फॉर्मेट में वापसी कराई गई. लेकिन ये गेंदबाज 37 साल का हो चुका है और मॉर्डन क्रिकेट में जिस तरह की फिटनेस वनडे क्रिकेट की मांग है वैसी फिटनेस शायद ही वे दे पाएं. इसलिए अश्विन के इस विश्व कप के बाद वनडे में मौका मिलना मुश्किल हैं. टी 20 में भी उन्हें विश्व कप 2022 के बाद से ही बाहर रखा गया है. हां वे टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे.

शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur (1) Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है. बल्लेबाजी का मौका तो उन्हें नहीं मिला है लेकिन गेंदबाजी में वे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. बांग्लादेश जैसी टीम के खिलाफ भी वे काफी महंगे रहे. यही वजह रही कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच से ड्रॉप कर दिया गया था. विश्व कप के अगले मैचों में मौके के बावजूद अगर वे गेंद और बल्ले से करिश्मा करने में सफल नहीं रहते हैं तो टूर्नामेंट के बाद उनके लिए टीम में जगह मुश्किल हो सकती है. टीम मैनेजमेंट उनकी जगह किसी प्रतिभावान युवा को मौका दे सकता है.

मोहम्मद शमी

Mohammed Shami Mohammed Shami

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शुरुआती 4 मैचों में बेंच पर बैठे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को न्यूजीलैंड के खिलाफ जब मौका मिला तो उन्होंने 5 विकेट लेकर अपनी क्षमता साबित कर दी. आगे के बड़े मैचों में भी मोहम्मद शमी से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऐसी ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे लेकिन शमी भी 33 साल के हो चुके हैं. वनडे फॉर्मेट में फिल्डिंग के लिहाज से देखा जाए तो फिटनेस काफी अहम होती है. ऐसे में यह भी हो सकता है कि विश्व कप के बाद शमी की जगह किसी दूसरे गेंदबाज पर अजीत अगरकर दांव लगाए.

ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य

team india r ashwin Mohammed Shami Ajit Agarkar Shardul Thakur World Cup 2023