अजीत अगरकर ने किया टीम का ऐलान, सुदर्शन-वाशिंगटन बाहर, तो तिलक वर्मा बने कप्तान

Published - 28 Jul 2025, 11:51 AM | Updated - 28 Jul 2025, 11:57 AM

Ajit Agarkar Announced Team Sudarshan Washington Is Out Then Tilak Varma Became Captain 1

Tilak Varma: एक तरफ भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर भारतीय टीम अब 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाली है। जोकि इंग्लैंड टीम की जीत या फिर सीरीज ड्रॉ का फैसला करेगा। ये मैच भारतीय टीम को हर हालात में जीतना होगा, नहीं तो टीम इंडिया को सीरीज गंवानी पड़ सकती है। मैनचेस्टर में मैच ड्रॉ रहने के बाद भारतीय टीम की सीरीज को अपने नाम करने की उम्मीद खत्म हो चुकी है।

वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड में ही धमाल मचाने वाले भारतीय खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) को उनकी परफॉर्मेंस का ईनाम मिला है। उन्हें सेलेक्टर्स ने कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी है। इसी के साथ ही इंग्लैंड में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर को टीम के बाहर कर दिया है।

ये भी पढ़ें- BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन हुए बाहर

Tilak Varma बने कप्तान

Ajit Agarkar Announced Team Sudarshan Washington Is Out Then Tilak Varma Became Captain

भारतीय टी-20 टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) मौजूदा समय में भारतीय टी-20 टीम का हिस्सा हैं। जहां पर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से टीम में अपनी जगह नियमित कर रखी है। इसी के साथ ही वो इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में भी धमाल मचा रहे हैं।

अब सेलेक्टर्स ने खिलाड़ी को एक और बड़ी खबर दी है। उन्हें घरेलू सत्र की शुरुआती टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन का कप्तान बना दिया गया है। 22 साल के तिलक वर्मा अब बल्लेबाज के साथ ही कप्तान के रोल में भी दिखाई देंगे।

Tilak Varma ने काउंटी क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) इस बार काउंटी क्रिकेट खेलने भी पहुंचे हैं। जहां पर खिलाड़ी ने चार पारियों में 100, 56, 47 और 112 रन बनाए है। वो मौजूदा समय में शानदार लय में है। वहीं, साउथ जोन की टीम के बारें में बात करें, तो मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम की उपकप्तानी दी गई है। तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन, अनुभवी स्पिनर आर. साई किशोर और देवदत्त पडिक्कल भी टीम का हिस्सा हैं। कर्नाटक के तेज गेंदबाज वैशाख विजयकुमार को भी तिलक वर्मा की टीम में स्थान मिला है।

साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर को क्यों है बाहर?

भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करने वाले साई सुदर्शन को टीम की स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। साई तमिलनाडू और साउथ जोन की टीम की हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें ड्रॉप कर दिया है। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि वो आईपीएल से लगातार मैदान पर मौजूद हैं, उन्हें आगामी सीरीज के बीच में आराम देने के लिए ये फैसला लिया गया है। तो दूसरी ओर वाशिंगटन सुंदर भी टीम से बाहर हैं।

ऑलराउंडर को लेकर दावा किया गया है कि उन्हें एशिया कप के मद्देनजर टीम के बाहर रखा गया है। एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाएगा। जिसमें वाशिंगटन सुंदर को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका मिल सकता है। शायद यह बड़ी वजह है कि उन्हें साउथ जोन की टीम में नहीं चुना गया है।

हालांकि तिलक वर्मा (Tilak Varma) की किस्मत ने बाजी मार ली है और वो कप्तान बनाए हैं। बताते चलें, इस साल दिलीप ट्रॉफी की 6 टीमों के बीच हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, ये चार दिवसीय टूर्नामेंट 28 अगस्त से बीसीसीआई 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' मैदानों में खेला जाने वाला है।

साउथ जोन टीम के कप्तान Tilak Varma, देखिए टीम-

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय (आंध्र), आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच बड़ा ऐलान, Tilak Varma बने टीम के कप्तान

Tagged:

Tilak Varma Sai Sudarshan Washington Sundar Duleep Trophy 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर