बेन स्टोक्स की टक्कर के खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहें है रोहित शर्मा और अजीत अगरकर, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का रखता है दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बेन स्टोक्स की टक्कर के खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहें है Rohit Sharma और Ajit Agarkar

पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को हाल ही में टीम इंडिया का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया था। जब से उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी गई है तब से युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं। लेकिन इस बीच अजित अगरकर (Ajit Agarkar) एक ऐसे खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दमदार खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टक्कर दे सकता है। करीब डेढ़ साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह नहीं दी गई।

Ajit Agarkar ने किया इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद!

Ajit Agarkar

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि 28 वर्षीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं। धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी डेढ़ सालों से टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल हो जाने के बाद वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया की पहली पसंद बन गए थे।

वह टीम के नियमित खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन हार्दिक पंड्या की वापसी के बाद वेंकटेश अय्यर टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं। मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। हालात यहां तक ​​पहुंच गए हैं कि 28 साल के इस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

डेढ़ साल से हैं टीम से बाहर 

  Venkatesh iyer

रोहित शर्मा की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। इसके बाद से उन्हें टीम में शामिल किया गया। अजित अगरकर (Ajit Agarkar) के मुख्य चयनकर्ता बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वेंकटेश अय्यर की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें न तो एशियाई खेल 2023 के लिए चुना गया और न ही विश्व कप 2023 के लिए। अगर वेंकटेश अय्यर के करियर की बात करें तो उन्होंने 9 टी20 मैचों में 133 रन बनाए हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं, जबकि दो वनडे में उनके नाम 24 रन हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team Ajit Agarkar ben stokes Venkatesh iyer