वर्ल्ड कप 2023 में रहाणे की एंट्री, पृथ्वी शॉ और पुजारा को भी मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया
Published - 15 Aug 2023, 12:39 PM

Table of Contents
Team India: वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा और खिताबी जंग 19 नवंबर को देखने को मिलेगी. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. वर्ल्ड कप के शेड्यूल के आने के बाद टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड पर सबकी नजरे रहने वाली है . ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.
Team India के ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता!
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India)की कप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी. इसके साथ ही वह ओपनर की भूमिका में भी नजर आएंगे. ऐसे में पृथ्वी शॉ बतौर ओपनिंग बल्लेबाज उनका साथ दे सकते हैं. साथ ही तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को मौका मिलेगा. बता दें कि शॉ की जगह पहले शुभमन गिल को बतौर ओपनर टीम में जगह मिलती. लेकिन गिल का हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उनके विपरीत शॉ शानदार रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता उनकी जगह पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं.
पृथ्वी शॉ और पुजारा को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Prithvi-Shaw-and-Rohit-Sharma.jpg)
पृथ्वी शॉ के साथ-साथ चितेश्वर पुजार को भी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)में मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी इस समय लंदन में रॉयल लंदन वनडे कप खेल रहे हैं, जहां ये दोनों शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. दोनों इंग्लैंड के इस घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में एक और दूसरे नंबर पर हैं.
उनके प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों को टीम में जगह मिलेगी. इन दोनों के अलावा अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रेयस अय्यर अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं. साथ ही उनकी चोट पर भी कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में चयनकर्ता अपने पुराने खिलाड़ी रहाणे को इस नंबर पर आजमा सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्ये रहाणे, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जस्प्रीत बुमरा,
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ही ऋतुराज गायकवाड़ ने छोड़ा सीएसके का साथ! अब इन खिलाड़ियों को भी रिलीज कर रही चेन्नई
Tagged:
ajinkya rahane Prithvi Shaw cheteshwar pujara World Cup 2023 team india