ओवल टेस्ट में देखने को मिल सकता है बदलाव, जहीर खान ने रहाणे के बाहर होने के दिए संकेत

author-image
Sonam Gupta
New Update
अजिंक्य रहाणे के हाथ से जा सकती है उपकप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब रोमांचक स्तर पर आ पहुंची है। सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार से ओवल में खेला जाने वाला है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि अगले मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिख सकते हैं, क्योंकि कोई खिलाड़ी अपने पुराने प्रदर्शन के आधार पर टीम में नहीं रह सकता। पूर्व पेसर को लगता है कि Ajinkya Rahane को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।

Ajinkya Rahane नहीं बना पाए रन

Ajinkya Rahane

भारतीय अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने लीड्स टेस्ट मैच में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सभी को प्रभावित करने वाला था, क्योंकि उन्होंने 48.18 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। ये उनके नैचुरल गेम से अलग था। अब जहीर खान का मानना है कि पुजारा व Ajinkya Rahane दोनों ही रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। मगर अब पुजारा ने रन बना लिए हैं और रहाणे ऐसा नहीं कर सके। इसलिए अंतिम ग्यारह में आपको बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्व पेसर ने कहा,

“<चेतेश्वर> पुजारा दबाव में थे लेकिन उन्होंने इससे बाहर निकलने का एक रास्ता खोज लिया। उसने कुछ अलग किया और उसका परिणाम मिला। रहाणे ऐसा नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि सीरीज ऐसे चरण में पहुंच गई है जहां इन चीजों का विश्लेषण किया जाएगा। और यह संभव है कि आप बदलाव देख सकें।”

पिछले प्रदर्शनों के आधार पर टीम में नहीं रह सकते

ajinkya rahane-pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेसलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा व Ajinkya Rahane को ड्रॉप करने पर चर्चा चल रही थी। मगर पुजारा ने लीड्स में 91 रन की पारी खेलकर खुद को साबित कर दिया। मगर रहाणे अब तक ऐसा नहीं कर सके हैं। जहीर खान ने आगे कहा,

“दो खिलाड़ी आग की चपेट में थे। एक ने कदम बढ़ाया और प्रदर्शन किया लेकिन दूसरा अभी तक सहज नहीं लग रहा है। जब आप लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप पिछले प्रदर्शनों के आधार पर टीम में नहीं हो सकते। आपको निरंतरता को पूरा करना होगा।"

“उसी समय, आपकी भूमिका बदल जाती है। आप न केवल अपने खेल के बारे में सोचते हैं बल्कि एक मजबूत मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित करने की जरूरत है। इसलिए, जितना अधिक आप अपने करियर में आगे बढ़ते हैं, जांच का स्तर भी बढ़ता जाता है।”

अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया ज़हीर खान इंग्लैंड बनाम भारत