टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो रणजी ट्रॉफी खेलने पहुँचे ये 3 खिलाड़ी बुरी तरह हुए फ्लॉप, अब एक साथ करेंगे संन्यास का ऐलान

Published - 03 Mar 2024, 08:56 AM

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो रणजी ट्रॉफी खेलने पहुँचे ये 3 खिलाड़ी बुरी तरह हुए फ्लॉप, अब एक साथ...

Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिलने से ज्यादा मुश्किल है उसे बरकरार रखना. कई क्रिकेटर टीम में लंबे समय तक अपनी जगह बनाए रखते हैं लेकिन कई ऐसे भी हैं जो अंदर बाहर होते रहते हैं और आखिर में बाहर होकर घरेलू क्रिकेट खेलने पहुँच जाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको 3 ऐसे क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं जो टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने पहुँचे लेकिन इस टूर्नामेंट में भी फ्लॉप रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं और मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान वे सफल रहे हैं और मुंबई को सेमीफाइनल में पहुँचा चुके हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज वे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 11 पारियों में रहाणे मात्र 134 रन बना सके हैं. इस दौरान वे सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनकी सोच रणजी ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए वापसी की होगी लेकिन इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम में उनके लिए वापसी बेहद मुश्किल हैं.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर के लिए विश्व कप 2023 शानदार रहा था. वे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर वे तीनों फॉर्मेट के लिए चुने गए थे. लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका फॉर्म लंबे समय से खराब था. वे इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में भी फ्लॉप रहे जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने को भेजा गया. पहला मैच खेलने से इनकार के बाद वे सेमीफाइनल खेलने उतरे लेकिन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए. इस प्रदर्शन के आधार पर वे टेस्ट फॉर्मेट में वापसी नहीं कर सकेंगे.

उमरान मलिक

Umran Malik
Umran Malik

उमरान मलिक (Umran Malik) भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन उन्हें भारतीय टीम में न के बराबर मौके मिले हैं. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए वे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. और इस प्रदर्शन के आधार पर वे टीम में वापसी नहीं कर सकते. जम्मू कश्मीर की तरफ से रणजी खेलने वाले उमरान मलिक 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ले सके जिस वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें- इस भारतीय अभिनेत्री के प्यार में पागल थे शोएब अख्तर, शादी के लिए करना चाहते थे किडनैप, खुद किया खुलासा

ये भी पढ़ें- घमंड में चूर हैं ईशान किशन, IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले की थी ये शर्मनाक हरकत, BCCI ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Tagged:

team india ajinkya rahane shreyas iyer Ranji trophy 2024 Ranji trophy Umran malik