Ajinkya Rahane: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज इस समय चल रही है। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। कीवी गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली पारी में महज 46 रन पर ऑल आउट हो गए। इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। रोहित की सेना के खराब प्रदर्शन के बाद एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम पर चुटकी ली है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले जानते हैं
Ajinkya Rahane ने ली चुटकी
बेंगलुरू टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था, इसलिए मैच दूसरे दिन शुरू हुआ। इस बार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन यह फैसला टीम के लिए काफी खतरनाक साबित हुआ। टीम इंडिया(Team India) महज 46 रन पर ऑल आउट हो गई, जो घरेलू मैदान पर उसका सबसे कम स्कोर था। टीम इंडिया के फ्लॉप होते ही टीम इंडिया के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है। वीडियो नीचे देखा जा सकता है।
यहां देखें वीडियो
अजिंक्य ने कहा कि वह खेलने के लिए तैयार
रहाणे (Ajinkya Rahane) ने पोस्ट किया वीडियो एक तरफ जहां टीम इंडिया(Team India) फ्लॉप हो रही थी, वहीं अचानक सोशल मीडिया पर अजिंक्य रहाणे को लेकर चर्चा शुरू हो गई। क्योंकि उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में रहाणे ने लिखा -'रेडी टू स्ट्राइक' यानी खेलने के लिए तैयार। इस बीच रहाणे इसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उनका यह वीडियो वायरल होने लगा। फैन्स उनके वीडियो को भारत के खराब प्रदर्शन से जोड़ने लगे।
रहाणे ने भारत को ट्रोल करने के लिए पोस्ट किया वीडियो
फैंस के मुताबिक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम इंडिया (Team India) को ट्रोल करने के लिए यह वीडियो बनाया है। फैन्स के मुताबिक रहाणे ने यह पोस्ट टीम इंडिया को परेशान करने के लिए बनाया है। हालांकि, आपको बता दें कि यह सब महज संयोग है। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हाल ही में उन्होंने ईरानी कप में मुंबई की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीती थी।