जिसका डर था वही हुआ, Ajinkya Rahane ने अचानक छोड़ दिया भारत! अब इस देश से खेलने का किया फैसला
जिसका डर था वही हुआ, Ajinkya Rahane ने अचानक छोड़ दिया भारत! अब इस देश से खेलने का किया फैसला

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) उन खिलाड़ियों में से एक है जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की परछाई में कहीं खो से गए। टेस्ट फॉर्मेट को छोड़ दें तो दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने किसी और प्रारूप में अपनी जगह पक्की नहीं की। या कहे कि लगातार मौका ही नहीं दिया गया, अब टेस्ट से भी रहाणे का वही हाल हो चुका है। जिसके बाद उन्होंने अब सोशल मेडीय पर बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके तहत अब वो भारत नहीं बल्कि विदेशी टीम से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

विदेश में खेलेंगे Ajinkya Rahane

  • दरअसल, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।
  • जिसमें वो अपनी बल्लेबाजी की किट लेकर खड़े हैं। ये तस्वीर इंग्लैंड की है जहां अब काउंटी क्रिकेट का नया सत्र शुरू होने जा रहा है। अजिंक्य इस साल लीस्टरशायर की ओर से खेलने वाले हैं।
  • ये बात भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की गई स्टोरी में साफ कर दी है। अब टीम इंडिया में तो शायद ही 36 साल के इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
  • यानि की रहाणे अब विदेश में ही ज्यादातर क्रिकेट खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

इस खिलाड़ी भी खेलते हैं काउंटी

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजिंक्य रहाणे पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने वाले हैं।
  • उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, अर्शदीप सिंह भी मौजूदा खिलाड़ियों में से है जो काउंटी में हिस्सा लेते हैं। पुजारा तो ससेक्स टीम की कप्तानी करते हुए भी नजर आ चुके हैं।
  • इस साल भी वो बागडोर संभालेंगे या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
  • गौरतलब है कि इंग्लैंड का ये टूर्नामेंट खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कमबैक की आस रहती है लेकिन रहाणे के मामले में ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

यहां से खत्म हुआ Ajinkya Rahane का करियर

  • 85 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी से बीसीसीआई ने अब मुंह मोड़ लिया है। रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था।
  • इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें आईपीएल फॉर्म के मद्देनजर बुलाया था। फाइनल में रहाणे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
  • उन्होंने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 89 और 46 रन की पारी खेली थी। भारत ने जब आखिरी बार घर पर ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी तो उन्हें बाहर कर दिया गया था।
  • रजत पाटीदार और सरफराज खान के रूप में युवाओं को मौका दिया गया। जिससे साफ हो गया कि अब रहाणे की जगह नहीं बनती है।

यह भी पढ़ेंऋषभ पंत को लेने के लिए इन 3 दिग्गजों को रिलीज कर देगी चेन्नई सुपर किंग्स, ‘कप्तान’ का भी लिस्ट में शामिल