Ajinkya Rahane-Pujara की बचाऊ पारियां कहीं खा ना जाएं इन 2 खिलाड़ियों का करियर? दोनों ही कर चुके हैं खुद को साबित

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Ajinkya Rahane-Pujara saving innings should not end the career of these 2 players

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी को मजबूत करने के लिए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय साझेदारी की थी. ये पारी बल्लेबाजों ने उस वक्त खेली जब भारतीय टीम को एक बड़ी पार्टनरशिप और टीम को स्कोरबोर्ड की जरूरत थी. इन दोनों की अर्धशतकीय पारी की वजह से टीम इंडिया अफ्रीका के सामने जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य रख सकी.

हालांकि इससे पहले दोनों ही बल्लेबाज लगातार आउट आफ फॉर्म में रहे हैं जिसकी वजह से अक्सर दोनों की आलोचना भी होती रही है. यहां तक कि इन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप करने मांग उठती रही है. ऐसा दावा भी किया जाता रहा है कि मैनेजमेंट दोनों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है. लेकिन, जोहान्सबर्ग मैच की दूसरी पारी में फिर से दोनों बल्लेबाजों ने खुद को मुश्किल परिस्थियों में साबित कर दिया.

ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अब फिर से दोनों ने अपनी जगह अंतिम ग्यारह में पक्की कर ली है. यदि ऐसा होता है तो 2 खिलाड़ियों के करियर को झटका लग सकता है. इस आर्टिकल में हम उन्हीं दो बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिनका करियर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और पुजारा की वजह से खत्म हो सकता है.

हनुमा विहारी

Hanuma Vihari

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जिन्हें टेस्ट टीम में तो जगह दी जा रही है लेकिन, प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया मिल रहा है. साल 2021 में उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट में मौका दिया गया था. इसके बाद जोहान्सबर्ग में उन्हें तब शामिल किया गया जब कप्तान विराट कोहली इंजरी और अय्यर स्वास्थ दिक्कतों की वजह से टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके.

अभी तक हनुमा विहारी के टेस्ट करियर को देखा जाए तो ज्यादातर मुकाबलों में उन्हें सिर्फ रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. जब किसी मुख्य बल्लेबाज को इंजरी जैसी समस्या होती है तभी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है. यानी की मैनेजमेंट की पहली बतौर बल्लेबाज च्वाइस कभी भी हनुमा विहारी नहीं रहे. यहां तक कि जब भी पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के खराब प्रदर्शन पर उनकी वापसी की बात हुई तो एक बेहतरीन पारी खेलकर दोनों अपनी जगह बचाते रहे. जिसका असर दूसरे बल्लेबाजों करियर पर हो रहा है जो वाकई प्लेइंग इलेवन में डिजर्व करते हैं.

ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि पिछले साल रहाणे को जब ड्रॉप करने की मांग उठी थी तो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में 60 रन की मैच बचाऊ पारी खेलकर खुद की जगह पक्की कर ली थी. इसके बाद वो लगातार टीम में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी बने हुए हैं. यहां तक अब जब साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उन्हें ड्रॉप करने की बात आई तो जोहान्सबर्ग में 58 रन की पारी खेलकर उन्होंने खुद को प्रूफ कर दिया. ऐसे में ये कह सकते हैं कि उनकी ये मैच बचाऊ पारी हनुमा विहारी के करियर को खत्म कर सकती है.

श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का आता है जिनका टेस्ट करियर अभी उड़ान भरने की कगार पर है. लेकिन, इसके लिए उन्हें मौके की तलाश है जो अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें नहीं मिल सका है. जोहान्सबर्ग में उनके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) या पुजारा की जगह खेलने की उम्मीदें जताई जा रही थीं लेकिन, पेट में परेशानी की वजह से ये मौका नहीं मिल सका. सेंचूरियन टेस्ट में भी उन्हें मैनेजमेंट ने नजरअंदाज कर दिया.

अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में डेब्यू के साथ शतकीय पारी खेलकर खुद को साबित किया था. ऐसे में अब उन्हें लगातार मौके की जरूरत है जो रहाणे और पुजारा के होते हुए संभव नहीं दिखाई दे रही है. दोनों ही बल्लेबाज अपनी एक बेहतरीन इनिंग से अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं. यही वजह है कि युवाओं को मौका नहीं मिल रहा है.

पिछली कई पारी से दोनों ही खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकल रहा था. लेकिन, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोनों ने जिस तरह से खुद को साबित किया है उससे यही लगता है कि इन दोनों की मैच बचाऊ पारी श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के लिए ग्रहण साबित हो सकती है.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| IND vs SA | Cricket Live Score

ajinkya rahane shreyas iyer cheteshwar puajra Hanuma Vihari IND vs SA Johannesburg Test 2022