'मैं निश्चित रूप से अगले साल और मजबूत होकर वापस आऊंगा' Ajinkya Rahane ने फैंस से किया वादा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane: कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल 2022 से बाहर हो चुके हैं। पहले उन्हे खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया था, जिसके बाद अभी चोटिल होने के कारण अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी केकेआर ने अपने ट्विटर पर दी। इसी के साथ रहाणे ने अगले साल जबरदस्त वापसी की उम्मीद जताई है।

Ajinkya Rahane ने अगले साल शानदार प्रदर्शन की जताई उम्मीद

Ajinkya rahane on Iyer

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज को चोटिल होने के कारण आईपीएल 2022 का सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिल अजिंक्य रहाणे की मांसपेशियों में चोट आई है। रहाणे के सीजन छोड़ने की जानकारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए दी है। इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे ने दावा किया है कि वह अगले साल शानदार वापसी करेंगे। वीडियो शेयर करते हुए केकेआर ने लिखा,

‘‘ अजिंक्य रहाणे हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गये हैं। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं । केकेआर को आपकी कमी खलेगी।’’

‘‘मैंने टीम के साथ मैदान के बाहर और अंदर अपने समय का लुत्फ उठाया। मैंने यहां एक क्रिकेटर के रूप में काफी कुछ सीखा। बस सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, वेंकी सर, और मैनेजमेंट के लोगों और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। मैं निश्चित रूप से अगले साल और मजबूत होकर वापस आऊंगा। मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद है कि केकेआर प्ले-ऑफ में पहुंचेगी।’’

ऐसा रहा Ajinkya Rahane का प्रदर्शन

Ajinkya Rahane IPL 2022 Record

अगर अजिंक्य रहाणे के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो, अजिंक्य ने सीजन की शुरुआत में तो बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फिर वह अपनी लय से भटक गए। खराब प्रदर्शन के चलते अजिंक्य रहाणे को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप किया गया। रहाणे ने आईपीएल 2022 के 7 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 103.90 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। इन मैच के दौरान 19.00 औसत रहा है।

ajinkya rahane kkr IPL 2022 KKR 2022