IND vs SA 2021-22: भारतीय टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए पिछला एक साल काफी खराब रहा हैं. दायें हाथ का यह बल्लेबाज रन बनाने के लिए पुरी तरह से जूझ रहा हैं. जिसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) होने वाले दौरे से उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठने लगी थी.
हालाँकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चयनकर्ताओं में उन्हें उन्हें टीम में जगह जरुर दी हैं. लेकिन टेस्ट टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी अब उनसे वापस लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंप दी गयी हैं. ऐसे में माना ये जा रहा हैं कि, रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए टीम में अपनी जगह बचाने का यह अंतिम मौका हैं.
कोच राहुल द्रविड़ ने दिलवाया हैं अंतिम मौका
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई (PTI) की रिपोर्ट के मुताबिक टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कहने पर रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में बरकरार रखा गया है. बीसीसीआई अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा,
रहाणे के टीम में बरकरार रखने की वजह ये भी है कि विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय से रन नहीं बना रहे हैं. ये बिल्कुल सही नहीं होगा कि एक ही खिलाड़ी को बाहर किया जाए जबकि तीनों एक जैसी फॉर्म से जूझ रहे हैं.’ वैसे रहाणे के टीम में बने रहने की वजह शुभमन गिल की चोट भी है. गिल चोट के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हैं और उन्हें वहां बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौका दिया जाना था. लेकिन गिल की चोट रहाणे के लिए आखिरी मौका बन गई है.
प्लेयिंग-11 में जगह बनाना होगा मुश्किल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में जगह तो मिल गयी हैं. लेकिन प्लेयिंग-11 में जगह बनाना उनके लिए काफी मुश्किल रहेगा. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए शानदार शतक लगाया था. पिछले 12 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 19 से भी कम है. यही नहीं उनका टेस्ट करियर औसत भी 40 से नीचे जा चुका है.
रहाणे के साथ-साथ एक और अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) पर भी इस सीरीज के दौरान सभी की निगाहें रहेगी. अगर उनका बल्ला भी नहीं चला तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) उनकी जगह नंबर 3 पर खेलते दिखाई दे सकते हैं.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score