DC vs KKR: अजिंक्य रहाणे एक ओवर में 3 बार हुए OUT, फिर भी नहीं लौटे पवेलियन, जानिए कैसे हुआ ये अजूबा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
DC vs KKR: अजिंक्य रहाणे एक ओवर में 3 बार हुए OUT, फिर भी नहीं लौटे पवेलियन, जानिए कैसे हुआ ये अजूबा

Ajinkya Rahane: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बरबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही शानदार रही जिसके बदौलत दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 215 रन का टारगेट दिया। वहीं इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ एक अजीब वाकया देखने के लिए मिला। आइए हम आपको बताते हैं इस अजीब वाक्ये के बारे में....

एक ही ओवर में Ajinkya Rahane को मिला 3 बार जीवनदान

publive-image

डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की विस्फोटक शुरुआत के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के स्कोरबोर्ड को 215 रन तक पहुंचाया। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा बनाया गया यह स्कोर आईपीएल 2022 का पहली पारी का हाईएस्ट स्कोर भी है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण 21 रन देकर दो विकेटों के साथ सफल गेंदबाज रहें। दिल्ली कैपिटल्स के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। लेकिन केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ एक आजीबोगरीब वाकया देखने के लिए मिला।

दरअसल जब पहले ओवर की पहली गेंद रहाणे को कराई गई तो विकेट के पीछे कैच आउट की अपील की गई और फील्ड अंपायर ने भी आउट दे दिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने नॉटआउट घोषित कर दिया। इसके बाद दूसरी गेंद में भी फील्ड अंपायर ने अजिंक्य को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया, लेकिन एक बार फिर थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला बदला और उन्हे नॉट आउट करार दिया।

तीसरी बार आउट होकर भी पिच में रहे Ajinkya Rahane

ajinkya rahane

जब इसी ओवर की तीसरी गेंद कराई तो गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा छूकर ऋषभ पंत के हाथों में गिरी लेकिन इस बार फील्डर और अंपायर ने कोई आवाज नहीं सुनी जिसके बाद यह फैसला थर्ड अंपायर के हाथों में चला गया। उन्हे इस बॉल पर नॉट आउट करार दिया और खेलने का मौका दिया। लेकिन तीन बार मिले इस जीवनदान का फायदा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नहीं उठा पाए और महज 8 रन बनाकर शार्दूल ठाकुर के हाथों आउट हो गए।

ajinkya rahane IPL 2022 DC vs KKR DC vs KKR 2022 DC vs KKR IPL 2022