Ajinkya Rahane ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को जड़ा करारा तमाचा, मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए बने सबसे बड़े योद्धा
Ajinkya Rahane ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को जड़ा करारा तमाचा, मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए बने सबसे बड़े योद्धा

Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने करीब 18 महीने बाद शानदार वापसी की. इंग्लैंड के मैदान ओवल में खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में तीसरे दिन रहाणे ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की यह पारी ऐसे मौके पर आई जब टीम इंडिया के 6 धुरंधर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. रहाणे की यह पारी उन लोगों के गाल पर करारा तमाचा है. जिन्होंने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद रहाणे के करियर खत्म समझ लिया था.

ओवल के मैदान Ajinkya Rahane का धमाका

Ajinkya Rahane

दूसरे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जिसके बाद आज यानी तीसरे दिन न और केएस भरत बल्लेबाजी करने आए. लेकिन भरत बोलैंड की पहली ही गेंद पर 5 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने पूरी तरह से मौर्चा संभाले रखा. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी के सामने कड़ा इम्तिहान दिया. हालांकि इस दौरान उन्हें किस्मत का भी कई बार साथ मिला. जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.

रहाणे ने 92 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 सिक्स लगाया है. रहाणे WTC फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं. रहाणे के करियर की यह 25वीं फिफ्टी रही. उनकी इस पारी के बाद स्टेडियम मौजूद दर्शक काफी खुश नजर आए.

18 महीने बाद आलोचकों को दिया करारा जवाब

Ajinkya Rahane 2 1

क्रिकेट में वापसी कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने यह करके दिखा दिया. उन्होंने आखिरी बार अपना टेस्ट मुकाबला साल 2021 में साउथ के खिलाफ खेला था. जिसमें रहाणे का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा.

जिसकी वजह से बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिया दिया. लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेलीय जिसकी वजह से उन्होंने चयनकर्ताओं का टेस्ट टीम में चुनने को मजबूर कर दिया.

उन्हें जैसे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में अपने आप को साबित करने का मौका मिला तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. ओवल के मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए तो रहाणे ने योद्धा की तरह लड़ते हुए अपनी क्लास दिखाई और आलोचकों को एक मुंहतोड़ जवाब दिया.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की B टीम हुई घोषित, A टीम से भी खतरनाक, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान यशस्वी जायसवाल और मोहित शर्मा को बड़ा मौका

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...