अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कमाल कर दिखाया है. उन्होंने इतिहास रचा है। द ओवल के मैदान पर जहां रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप रहे, वहीं रहाणे उसी आक्रमण के सामने दीवार बन गए और फाइनल के तीसरे दिन 92 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 18 महीने बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं और 18 महीने बाद वापसी करते हुए उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह फिर से पक्की कर ली है. ऐसे अजिंक्य रहाणे ने अपनी वापसी से टीम इंडिया में 3 खिलाड़ियों के रास्ते बंद कर दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो 3 खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की फॉर्म में वापसी के बाद जिस खिलाड़ी की टीम इंडिया से वापसी बंद हो सकती है वो हैं श्रेयस अय्यर. बता दें कि अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में शामिल किया गया। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए।
ऐसे में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम में शामिल किया गया। अजिंक्य रहाणे ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और मुश्किल समय में भारत के लिए शानदार पारी खेली। ऐसे में जब अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी होगी तो श्रेयस अय्यर के टीम इंडिया में शामिल होने के रास्ते बंद हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं सूर्यकुमार यादव। बता दें कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद बीजीटी 2023 में सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 खिलाया गया था। लेकिन वह इस मौके को सही तरीके से नहीं भुना पाए। सूर्यकुमार यादव बेहद निजी स्कोर पर आउट हुए।
लेकिन अब जबकि अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की शानदार पारी खेली है, तो प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव की टेस्ट क्रिकेट में वापसी लगभग असंभव है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया में वास्पी का रास्ता भी बंद हो गया है.
सरफराज खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सरफराज खान का नाम आता है। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा दिया है। सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में असाधारण प्रदर्शन किया है। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को भारत में जगह नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा था कि टीम इंडिया में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की वापसी के लिए WTC फाइनल काफी अहम है.
इस खिताबी मुकाबले में अगर रहाणे का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनकी टीम इंडिया में वास्पी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे. उनकी जगह टीम में किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। इन युवा खिलाड़ियों में सरफराज खान का नाम सबसे ऊपर था। लेकिन अब जब अजिंक्य रहाणे ने शानदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की. तो सरफराज खान भी टीम इंडिया में नहीं आ सकते।
ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा हुए फेल तो विराट कोहली ने संभाली कप्तानी, मुंह देखते रह गए हिटमैन, VIDEO हुआ वायरल